पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का शो चाहे देश में हो या फिर विदेश में हर जगह सुनने वालों की भारी भीड़ होती है। वहीं एक लंबे इंतजार के बाद दिलजीत दोसांझ के 'दिल-लुमिनाटी टूर' की शुरुआत देश में हो चुकी है। शनिवार को इस टूर का पहला शो देश की राजधानी दिल्ली में था। दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में हुए दिलजीत दोसांझ के इस शो में लोग जमकर झूमे। वहीं इस शो में दिलजीत के बाद जिसने लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान अपनी तरफ खींचा, वो था 'लेमन मैन'।