Dwarakish Passes Away: साउथ के सिनेमा जगत में दिग्गज कन्नड़ फिल्मों के डायरेक्टर, एक्टर और प्रोड्यूसर द्वारिकिश (Dwarakish) का निधन हो गया है। उन्होंने 81 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। कहा जा रहा है कि हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया है। उनका नाम बंगल शामा राव द्वारकानाथ (Bungle Shama Rao Dwarakanath) हैं । इन्हें द्वारकिश (Dwarakish) के नाम से भी जाना जाता है। कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री का वो कामयाब चेहरा थे। जिन्हें वहां हर कोई जानता है।
इस मल्टी टैलेंटेड पर्सनालिटी ने छोटे-मोटे रोल्स कर अपना फिल्मी करियर शुरू किया था। बाद में उन्होंने प्रोड्यूसर बनकर ऐसी फिल्में दीं कि अगले दो दशकों तक बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते रहे। उन्होंने एक के बाद एक हिट फिल्मों की झड़ी लगा दी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर द्वारिकेश का पार्थिव शरीर उनके बेंगलुरु के घर पर रखा गया है। बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। दिग्गज एक्टर के निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसर गया है। सोशल मीडिया में कई स्टा4स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। उन्हें प्यार से द्वारकिश नाम से पुकारा जाता था। उनका जन्म 19 अगस्त 1942 को बेंगलुरु के इत्तिगेगुडु में हुआ था। द्वारकिश को फिल्मों में उनके कॉमेडी रोल्स के लिए जाना जाता था। उन्होंने मशहूर प्लेबैक सिंगर किशोर कुमार को कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में आडु आता ता आडु गान से अलग पहचान दिलाई थी।
अपने फिल्मी करियर में उन्होंने करीब 100 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया और करीब 50 फिल्मों का निर्माण और निर्देशन भी किया। मैसूरु जिले के हुनसूर में जन्मे द्वारकिश फिल्मों में हास्य भूमिकाओं के लिए मशहूर थे। अपने कॉमिक टाइमिंग की वजह से वे घर-घर में पहचाने जाते थे। द्वारकिश ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की थी। इसके बाद साल 1964 में उन्होंने सैंडलवुड कन्नड़ फिल्म से डैब्यू किया था। पहली फिल्म कॉमेडी रोल करने पर वो सुर्खियों में आ गए थे।