Get App

Happy Birthday SRK: सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बिजनेस में भी सुपर स्टार हैं शाहरुख खान, SRK के कारोबार पर एक नजर

Happy Birthday SRK: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) एक सुपरस्टार के अलावा भी बहुत कुछ हैं। वह एक सफल एंटरप्रेन्योर भी हैं और कई अलग-अलग चैरिटी प्रोजेक्ट को भी संभालते हैं। आइए इस पर एक नजर डालते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 02, 2022 पर 8:53 PM
Happy Birthday SRK: सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बिजनेस में भी सुपर स्टार हैं शाहरुख खान, SRK के कारोबार पर एक नजर
Happy Birthday SRK: सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बिजनेस में भी सुपर स्टार हैं शाहरुख खान

Happy Birthday SRK: करण जौहर (karan Johar) ने एक बार कहा था, "स्टारडम शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ ही खत्म हो जाएगा!" आज यानी 2 नवंबर को 57 साल के हो गए शाहरुख बॉलीवुड (Bollywood) के सबसे सफल अभिनेताओं में से एक हैं, इस नजरिए से देखा जाए, तो उनकी बात ठीक भी है। बॉलीवुड के बादशाह ने इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है, और दुनिया भर में उनके लाखों फैंस हैं।

हालांकि, शाहरुख खान एक सुपरस्टार के अलावा भी बहुत कुछ हैं। वह एक सफल एंटरप्रेन्योर भी हैं और कई अलग-अलग चैरिटी प्रोजेक्ट को भी संभालते हैं। आइए इस पर एक नजर डालते हैं।

SRK की Red Chillies Entertainment

फिल्मों के लिए शाहरुख खान के प्यार देखते ही बनता है, उन्हें ड्रीमज अनलिमिटेड नाम से एक प्रोडक्शन कंपनी लॉन्च की। इसमें जूही चावला और अजीज मिर्जा भी को-ऑनर थे। हालांकि, कंपनी को जल्द ही बंद कर दिया गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें