Sanam Teri Kasam Re-Release: सिनेमाघरों में पिछले कुछ महीनों से पुरानी फिल्मों के री-रिलीज का दौर चल रहा है। इनमें से कुछ फिल्में ऐसी भी रही है जो पहले तो फ्लॉप रहीं पर दोबारा रिलीज होने पर उन्हें दर्शकों से काफी प्यार मिला। ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई भी की है। सिनेमाघरों में लैला-मजनू और तुम्बाड जैसी फिल्मों के बाद अब इन दिनों सनम तेरी कसम को दर्शकों से काफी प्यार मिल रहा है। बता दें साल 2016 में रिलीज हुई रोमांटिक ड्रामा 'सनम तेरी कसम' भी एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटी है।