IC 814 Web Series Row: 'IC 814: द कंधार हाईजैक' में आतंकवादियों के नामों को लेकर जारी विवाद के बीच नेटफ्लिक्स (Netflix) ने वेब सीरीज के डिस्क्लेमर को अपडेट करने पर सहमति जताई है। साथ ही सीरीज में अब अपहरणकर्ताओं के असली नामों का भी उल्लेख किया जाएगा। यह निर्णय सूचना एवं प्रसारण (I&B) मंत्रालय के अधिकारियों द्वारा नई सीरीज में तथ्यों के कथित गलत डिस्क्लेमर को लेकर नेटफ्लिक्स के प्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद लिया गया। नेटफ्लिक्स की तरफ से एक बयान जारी कहा गया है कि हाईजैकर्स के असली और कोड नाम दोनों को सीरीज के डिस्क्लेमर में अपडेट किया जाएगा।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (I&B) के सचिव ने मंगलवार (3 सितंबर) को ओटीटी प्लेटफॉर्म के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस दौरान Netflix ने सरकार को आश्वासन दिया कि भविष्य के कंटेंट में "संवेदनशीलता" को शामिल किया जाएगा। नेटफ्लिक्स ने वादा किया है कि उसके प्लेटफॉर्म पर भविष्य में कंटेंट की समीक्षा राष्ट्रीय भावनाओं के अनुरूप की जाएगी। एक दिन पहले सोमवार (2 सितंबर) को आईबी मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स की कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल को तलब किया था। आरोप है कि इस सीरीज में अपहरणकर्ताओं के नाम बदल दिए गए हैं।
सीरीज में आतंकियों के नाम हिंदू दिखाए जाने के बाद हुए विवाद के मामले में नेटफ्लिक्स इंडिया के कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल मंगलवार 3 सितंबर को सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सामने पेश हुईं। नेटफ्लिक्स इंडिया (Netflix India) ने केंद्र को आश्वासन दिया है कि भविष्य में कंटेंट "देश की भावनाओं" के अनुरूप होगी।
सरकार के एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, "किसी को भी इस देश के लोगों की भावनाओं से खेलने का अधिकार नहीं है। भारतीय संस्कृति और सभ्यता का हमेशा सम्मान किया जाना चाहिए।" सूत्र ने कहा, "क्या हमें किसी विदेशी व्यक्ति को हमारे सांस्कृतिक मूल्यों से खिलवाड़ करने की अनुमति देनी चाहिए।"
सूत्रों ने कहा कि फिल्म निर्माताओं को किसी चीज को गलत तरीके से चित्रित करने से पहले सोचना होगा। सूत्र ने पीटीआई से कहा, "आप उदार हो सकते हैं, लेकिन आप संस्थानों को गलत तरीके से चित्रित नहीं कर सकते।"
इस वेब सीरीज का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है। यह 24 दिसंबर 1999 को काठमांडू से उड़ान भरने के 40 मिनट बाद पांच आतंकवादियों द्वारा एक भारतीय विमान का अपहरण किए जाने की घटना पर आधारित है। यह 29 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। इसमें निर्माताओं ने आतंकवादियों के नाम छिपाने के लिए अपहर्ताओं के नाम बदलकर 'शंकर' और 'भोला' कर दिए हैं। 5 आतंकवादियों ने 24 दिसंबर 1999 को काठमांडू से दिल्ली की उड़ान के दौरान आईसी 814 विमान का अपहरण कर लिया था। आतंकवादियों के नाम इब्राहिम अतहर, सनी अहमद काजी, जहूर इब्राहिम, शाहिद अख्तर और सईद शाकिर थे।