कल्कि 2898 एडी’ भारतीय सिनेमा की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में बड़े स्टार कास्ट है। भारी भरकम बजट में इस फिल्म को बनाया गया है। निर्देशक नाग अश्विन ने इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार प्रभास से लेकर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण को एक साथ लाकर कास्टिंग का तख्तापलट कर दिया है। ये फिल्म आज (27 जून) को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। भारत में इस फिल्म को देखने के लिए पहले ही दिन करीब 20 लाख टिकट बिक चुके हैं। सैक्निल्क के मुताबिक, नाग अश्विन की फिल्म ने एडवांस बुकिंग में करीब 60 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।