Get App

Kalki 2898 AD: प्रभास की फिल्म कल्कि की पहले दिन बंपर कमाई, वीकेंड में 500 करोड़ के पार की उम्मीद

Kalki 2898 AD Box Office Prediction: फिल्म कल्की पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई है। पहले दिन फिल्म ने भारत में 60 करोड़ रुपये कमाए हैं। जबकि पूरी दुनिया में 180-200 करोड़ रुपये रही है। फिल्म की बढ़ती कमाई को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि दुनिया भर में वीकेंड में 500 करोड़ रुपये तक की कमाई हो सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 27, 2024 पर 11:18 AM
Kalki 2898 AD: प्रभास की फिल्म कल्कि की पहले दिन बंपर कमाई, वीकेंड में 500 करोड़ के पार की उम्मीद
Kalki 2898 AD Box Office Prediction: प्रभास की कल्कि 2898एडी का फर्स्ट डे फर्स्ट शो शुरू हो चुका है।

कल्कि 2898 एडी’ भारतीय सिनेमा की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में बड़े स्टार कास्ट है। भारी भरकम बजट में इस फिल्म को बनाया गया है। निर्देशक नाग अश्विन ने इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार प्रभास से लेकर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण को एक साथ लाकर कास्टिंग का तख्तापलट कर दिया है। ये फिल्म आज (27 जून) को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। भारत में इस फिल्म को देखने के लिए पहले ही दिन करीब 20 लाख टिकट बिक चुके हैं। सैक्निल्क के मुताबिक, नाग अश्विन की फिल्म ने एडवांस बुकिंग में करीब 60 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

कल्कि 2898 एडी’ का सबसे ज्यादा क्रेज तेलुगु भाषा वाले क्षेत्रों में देखा जा रहा है। यहां फिल्म के सबसे ज्यादा टिकट बिके हैं। कल्कि 2898 एडी के तेलुगु में 2 डी फॉर्मेट के लिए करीब 8 लाख टिकट बिक चुके हैं। जबकि 3 डी फॉर्मेट में फिल्म के 5 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। वहीं हिंदी भाषा में फिल्म के अब तक 2 डी फॉर्मेट में 7 लाख से ज्यादा और 3 डी फॉर्मेट में 11 लाख से ज्यादा टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है।

वीकेंड में 500 करोड़ की उम्मीद

कल्कि 2898 एडी गुरुवार को रिलीज़ हो गई है। ऐसे में फिल्म को चार दिनों का वीकेंड मिलेगा। पहले दिन की एडवांस बुकिंग में फिल्म ने झंडे गाड़ ही लिए हैं। कई जानकारों ने उम्मीद जताई है कि कल्कि की कमाई पहले दिन 180 - 200 करोड़ के आसपास तक जा सकती है। ऐसे में पहले चार दिनों में फिल्म पूरी दुनिया में 500 करोड़ को आसानी से पार कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह रिकॉर्ड ब्रेकिंग होने वाला है। फिल्म की जमकर एडवांस बुकिंग हो रही है। लोगों में प्रभास स्टारर इस फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने की भी होड़ नजर आ रही हैं। ये पहली इंडियन फिल्म है जो 210 आईमैक्स स्क्रीन्स पर रिलीज हुई। फिल्म का 2डी, 3डी वर्जन हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें