बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच अब सियासी आरोप-प्रत्यारोप और तेज हो गए हैं। जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने मंगलवार (21 अक्टूबर) को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर BJP के शीर्ष नेताओं पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि गुजरात में लोकसभा चुनाव के दौरान जिस तरह भाजपा ने विरोधी उम्मीदवारों को बैठा दिया था, वैसा ही खेल अब बिहार में दोहराया जा रहा है।
