बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) और साउथ एक्टर किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) बुधवार को ट्विटर पर देश की राष्ट्रीय भाषा को लेकर आपस में भिड़ गए। कन्नड़ स्टार किच्चा सुदीप ने बॉलीवुड और हिंदी भाषा को लेकर कहा कि हिंदी अब राष्ट्रीय भाषा (राष्ट्रभाषा) नहीं रही है। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड पैन इंडिया फिल्में बनाने में स्ट्रगल कर रहा है, जबकि साउथ इंडस्ट्री पहले से सफल रही है। उन्होंने कहा कि आज हम जो फिल्म बना रहे हैं वह हर जगह पसंद की जा रही हैं।
दरअसल, उन्होंने यह बयान KGF-2 की शानदार सफलता के बारे में बात करते हुए एक कार्यक्रम के दौरान यह बयान दिया था। 14 अप्रैल को रिलीज हुई यह फिल्म साउथ समेत हिंदी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ रही है। सुदीप के इस बयान पर अभिनेता अजय देवगन भड़क गए और ट्विटर पर सुदीप को टैग करते हुए ऐसा जोरदार जवाब दिया है जो वायरल हो गया है।
दोनों अभिनेताओं में वार-पलटवार
अजय देवगन ने ट्विटर पर लिखा, 'किच्चा सुदीप मेरे भाई, आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यूं रिलीज करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी। जन गण मन।'
अजय देवगन के ट्वीट पर सुदीप किच्चा ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'अजय सर… मैंने उस लाइन को क्यों कहा, मेरे ख्याल से इसका संदर्भ उससे बिलकुल अलग है, जैसा कि आपने समझा है। जब मैं आपसे व्यक्तिगत रूप से मिलूंगा तो इस बात पर चर्चा करूंगा कि मैंने वह बयान क्यों दिया था। यह बयान किसी को चोट पहुंचाने, उकसाने या कोई बहस शुरू करने के लिए नहीं था। मैं अपने देश की हर भाषा से प्यार और सम्मान करता हूं सर। मैं चाहता हूं कि यह टॉपिक यहीं पर खत्म हो, क्योंकि इसे अलग संदर्भ में लिया गया।'
एक और ट्वीट में सुदीप ने लिखा, 'आपके द्वारा हिंदी में भेजे गए टेक्स्ट को मैं समझ गया। केवल इसलिए कि हम सभी ने हिंदी का सम्मान किया, प्यार किया और सीखा। यह कोई अपराध नहीं है सर, लेकिन सोच रहा था कि अगर मेरी प्रतिक्रिया कन्नड़ में टाइप की गई तो क्या स्थिति होगी।!! क्या हम भी भारत के नहीं हैं सर।'
अजय देवगन ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'आप एक दोस्त हैं। गलतफहमी दूर करने के लिए धन्यवाद। मैंने हमेशा फिल्म उद्योग को एक समझा है। हम सभी भाषाओं का सम्मान करते हैं और हम उम्मीद करते हैं कि हर कोई हमारी भाषा का भी सम्मान करेगा। शायद, अनुवाद में कुछ छूट गया था।'
इसपर किच्चा ने पलटवार करते हुए लिखा, 'ट्रांसलेशन्स और इंटरप्रेटेशन्स तो दृष्टिकोण हैं सर, इसलिए बिना वजह जाने रिएक्ट नहीं कर रहा हूं, क्योंकि मैटर आखिर है क्या वह मैटर करता है। अजय देवगन सर, मैं आपको ब्लेम नहीं कर रहा हूं। शायद, मेरे लिए वह खुशनुमा पल होता जब आपसे मुझे किसी क्रिएटिव चीज पर सराहना मिलती। प्यार और रिगार्ड्स।'
साउथ फिल्मों की बात करें तो पिछले कुछ समय से यह इंडस्ट्री काफी तेजी के साथ आगे बढ़ रही है। साउथ की फिल्में कमाई के मामले में हर रोज नए-नए रिकॉर्ड्स बना रही हैं। 'बाहुबली' सीरीज, 'पुष्पा', 'RRR' और 'KGF-2' जैसी फिल्मों ने कमाई के मामले में कमाल कर दिखाया है। सोशल मीडिया पर अजय देवगन को ट्रोल किया जा रहा है।