बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने करीब 14 साल तक फिल्मों में काम किया और अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई। अपने करियर के दौरान एक्ट्रेस ने करीब 40 फिल्मों में काम किया। 90 के दशक में एक्ट्रेस ने अक्षय कुमार, सैफ अली खान, सलमान खान और शाहरुख खान जैसे बड़े सितारों के साथ काम किया। करण-अर्जुन फिल्म ममता कुलकर्णी की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। 1995 में रिलीज हुई इस फिल्म में ममता, सलमान खान, काजोल और शाहरुख खान के साथ मूख्य भूमिका निभाई थी।