मेटा के स्वामित्व वाली वॉट्सऐप (WhatsApp) ने फिल्म बनाने के बिजनेस में उतरने का फैसला किया है। न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप अपनी पहली ओरिजनल शॉर्ट फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो और यूट्यूब पर रिलीज करेगी। इस शॉर्ट फिल्म का नाम 'नाइजा ओडिसी (Naija Odysse)' है।
रिपोर्ट के मुताबिक 'नैजा ओडिसी' करीब 12 मिनट की शॉर्ट फिल्म है, जिसमेंजाने-माने बॉस्केट बॉल खिलाड़ी जियानिस एंटेटोकोनम्पो (Giannis Antetokounmpo) की कहानी दिखाई गई है, जो ग्रीस में एक नाइजीरियाई मूल के परिवार में पैदा हुआ हैं।
वॉट्सऐप ने एक ट्वीट में कहा, "नाइजा ओडिसी। दुनिया के पार, संस्कृतियों के पार और पहचानों के पार। वॉट्सऐप ला रहा है जियानिस की क्रॉस-कल्चर स्टोरी। प्राइम वीडियो पर 21 सितंबर को स्ट्रीम करें।" इस ट्वीट के साथ वॉट्सऐप अब एंटरटेनमेंट सेक्टर में उतर चुका है और यह इस सोशल मीडिया मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के लिए पहली बार है।
हालांकि वैराइटी एक रिपोर्ट के मुताबिक यह शॉर्ट फिल्म, वॉट्सऐप के पब्लिसिटी और इसको बढ़ाने का एक तरीका हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि जियानिस एंटेटोकोनम्पो ने हाल ही में कंपनी के साथ एक विज्ञापन डील साइन की थी।
12 मिनट की इस फिल्म को व्हाट्सएप के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी रिलीज किया जाएगा, जिसमें उसका यूट्यूब चैनल भी शामिल है। एंटेटोकोनम्पो को 2021 में मिल्वौकी बक्स के लिए एनबीए ऑल-स्टार गेम एमवीपी नामित किया गया था।
एंटेटोकोनम्पो और उनकी मां द्वारा सुनाई गई कहानी, नैजा ओडिसी एक प्राचीन ग्रीक महाकाव्य कविता 'द ओडिसी' से प्रेरित है और यह उनके जीवन के विभिन्न पलों को दिखाती है।