Mirzapur 3 OTT Release Date: क्या जुलाई में रिलीज होगी मिर्जापुर 3? डेट से जुड़ी बड़ी जानकारी आई सामने

Mirzapur 3 OTT Release Date: कई विपरित परिस्थितियों के कारण एक्शन क्राइम थ्रिलर सीरीज 'मिर्जापुर 3' को रिलीज में कई बार देरी का सामना करना पड़ा। एक्सेल एंटरटेनमेंट ने जुलाई 2022 में इसकी शूटिंग शुरू की थी और शो का तीसरा सीजन 2024 की शुरुआत में रिलीज़ होना था। लेकिन किसी कारण वश नहीं हो सका

अपडेटेड May 29, 2024 पर 7:41 PM
Story continues below Advertisement
Mirzapur 3 OTT Release Date: फैंस को 'मिर्जापुर 3' का बेसब्री से इंतजार है

Mirzapur 3 OTT Release Date: देश में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले एक्शन क्राइम थ्रिलर शो में से एक 'मिर्जापुर' के बहुप्रतीक्षित तीसरे सीजन की रिलीज नजदीक है। अब सभी को 'मिर्जापुर 3' का बेसब्री से इंतजार है। पहले दो सीजन के सफल प्रदर्शन के बाद निर्माताओं ने नए सीजन में और भी मजेदार ड्रामा एवं ट्विस्ट लाने का वादा किया है। शो में स्टार एक्टर पंकज त्रिपाठी, अली फजल, रसिका दुगल, श्वेता त्रिपाठी, हर्षिता गौर और विजय वर्मा जैसे प्रतिष्ठित किरदारों को वापस लाया जाएगा। हालांकि, इस बार कुछ नए चेहरे भी होंगे। फैंस शो के बारे में सामने आई हर जानकारी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच, मिर्जापुर सीजन 3 पर एक रोमांचक अपडेट सामने आया है।

मिर्जापुर सीजन 3 रिलीज की तारीख

दरअसल, कई अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण 'मिर्जापुर 3' को रिलीज में कई बार देरी का सामना करना पड़ा। एक्सेल एंटरटेनमेंट ने जुलाई 2022 में इसकी शूटिंग शुरू की थी और शो का तीसरा सीजन 2024 की शुरुआत में रिलीज होना था। लेकिन किसी कारण वश नहीं हो सका। हालांकि, हालिया अपडेट से पता चलाहै कि मिर्जापुर सीजन 3 जुलाई 2024 में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इंस्टाग्राम पर एंटरटेनमेंट से जुड़े कई अकाउंट्स से जुलाई में तीसरी सीरीज के रिलीज होने की जानकारी दी गई है। हालांकि, अभी भी आधिकारिक ऐलान होने का इंतजार है।


मिर्जापुर के निर्माताओं ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर मुख्य अभिनेता अली फजल के किरदार गुड्डु की एक तस्वीर शेयर की, जो एक सिंहासन पर बैठा है। उसने अपने हाथ में एक छड़ी ले रखी है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'ठंडा रहिए, गरम तो तापमान और मिर्जापुर सीजन 3 के कमेंट्स भी हैं। इसके अलावा Prime Video ने गुड्डू भैया का एक पोस्टर जारी करते हुए लिखा- "ठहरिए बस कुछ दिन और...", यानी कर्स जल्द ही मिर्जापुर सीजन 3 के डेट का ऐलान कर देंगे। करीबी सूत्रों का कहना है कि 'मिर्जापुर 3' का प्रीमियर जुलाई 2024 में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने की उम्मीद है।

'मिर्जापुर सीजन 3' से क्या उम्मीद करें?

बता दें कि दूसरे सीजन का नाटकीय ढंग से अंत हुआ था। सीजन 3 अब उन घटनाओं को आगे भी जारी रखेगा। गुड्डू (अली फज़ल) द्वारा दिव्येंदु शर्मा के किरदार 'मुन्ना भैया' की मौत के बाद, 'कालीन भैया' (पंकज त्रिपाठी) ने शरद (अंजुम शर्मा) के साथ गठबंधन किया। गुड्डू, कालीन, बीना, शरद, गोलू और शत्रुघ्न के बीच सत्ता की लड़ाई के साथ अब राजा बनने की होड़ और भी कठिन हो गई है।

ये भी पढ़ें- Panchayat season 3: जितेंद्र कुमार ने लिए सबसे ज्यादा पैसे, नीना गुप्ता समेत अन्य एक्टर्स की फीस का खुलासा

नया सीजन नई अप्रत्याशित साझेदारियों और विश्वासघात का वादा करता है, क्योंकि अब हर किरदार अपना वर्चस्व साबित करने की कोशिश करेगा। मिर्जापुर सीजन 3 में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, रसिका दुग्गल, श्वेता त्रिपाठी, हर्षिता गौर, विजय वर्मा, ईशा तलवार, नेहा सरगम ​​और शाजी चौधरी जैसे कलाकार शामिल हैं।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: May 29, 2024 7:21 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।