पॉपुलर क्राइम-ड्रामा सीरीज़ 'मिर्जापुर' के फैंस इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस सीरीज के रिलीज की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। पंकज त्रिपाठी और अली फजल की मोस्ट अवेटेड सीरीज मिर्जापुर के फैंस के लिए यह एक गुड न्यूज है। मिर्जापुर -3 अगले महीने यानी 5 जुलाई से अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी। इसी के साथ मजेदार टीजर भी लॉन्च कर दिया है। टीजर देखकर लोगों का एक्साइटमेंट अलग लेवल पर दिख रहा है। बता दें कि 'मिर्जापुर' के तीसरे सीजन के प्रीमियर की तारीख का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था।