Mufasa OTT Release: शाहरुख-अबराम की आवाज में 'मुफासा द लायन किंग' अब ओटीटी पर, जानिए कब होगी रिलीज
Mufasa OTT Release: ‘मुफासा: द लायन किंग’ दिसंबर 2024 में थिएटर्स में रिलीज हुई थी और अब यह जल्द ही ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रही है। बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने वाली इस फिल्म को अब आप अपने परिवार और बच्चों के साथ घर बैठे आराम से देख सकते हैं और मुफासा की कहानी का लुत्फ उठा सकते हैं
Mufasa OTT Release: ये फिल्म दिसंबर 2024 में थिएटर्स में रिलीज हुई थी
डिज्नी की आइकॉनिक ‘लायन किंग’ फ्रेंचाइजी ने हमेशा भारतीय दर्शकों का दिल जीता है, और अब इसकी नई पेशकश ‘मुफासा: द लायन किंग’ ओटीटी पर धूम मचाने के लिए तैयार है। अगर आपने इसे सिनेमाघरों में देखने का मौका गंवा दिया था, तो अब घर बैठे ही इसका मजा ले सकते हैं। ये फिल्म आपको मुफासा की अनसुनी कहानी और उसके राजा बनने के सफर पर लेकर जाएगी, जिसे दमदार एनीमेशन और इमोशनल म्यूजिक के साथ पेश किया गया है। खास बात यह है कि हिंदी वर्जन में बॉलीवुड सितारों ने अपनी आवाज दी है, जिससे भारतीय दर्शकों के लिए ये फिल्म और भी खास हो जाती है।
तो तैयार हो जाइए मुफासा की दहाड़ सुनने के लिए, क्योंकि जल्द ही ये फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली है। अपने परिवार के साथ इस जादुई सफर का आनंद उठाने के लिए तैयार रहें।
ओटीटी पर कब और कहां होगी स्ट्रीम?
दुनियाभर में $709 मिलियन (करीब 6,185 करोड़ रुपये) की कमाई करने वाली यह एनिमेटेड फिल्म अब ओटीटी पर धूम मचाने के लिए तैयार है। ‘मुफासा: द लायन किंग’ 26 मार्च 2025 को डिज्नी+ पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डिज्नी ने इस फिल्म को घर बैठे दर्शकों तक पहुंचाने की तैयारी पूरी कर ली है।
इस फिल्म को 20 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। ये 2019 में आई ‘द लायन किंग’ का प्रीक्वल है, जो मूल रूप से 1994 में बनी क्लासिक ‘द लायन किंग’ का रीमेक था। इस नई कहानी में मुफासा के बचपन और उसके राजा बनने की जर्नी को दिखाया गया है।
शाहरुख, अबराम और इन सितारों ने दी आवाज
‘मुफासा: द लायन किंग’ के हिंदी वर्जन को खास बनाने के लिए बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने अपनी आवाज दी है।
शाहरुख खान – मुफासा
आर्यन खान – सिंबा
अबराम खान – यंग मुफासा
संजय मिश्रा – पुंबा
श्रेयस तलपड़े – टिमोन
शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन व अबराम की मौजूदगी के कारण ये फिल्म भारतीय दर्शकों के लिए और भी खास हो गई है।
‘मुफासा: द लायन किंग’ के डायरेक्टर और टीम
ये फिल्म एक अमेरिकन म्यूजिकल ड्रामा है, जिसे ऑस्कर विजेता निर्देशक बैरी जेनकिंस (Barry Jenkins) ने डायरेक्ट किया है।
प्रोडक्शन – वॉल्ट डिज्नी पिक्चर्स
स्क्रीनप्ले – जेफ नैथनसन (Jeff Nathanson)
फिल्म को इसके शानदार एनिमेशन, इमोशनल कहानी और दमदार बैकग्राउंड म्यूजिक के लिए खूब सराहा गया है।
अब घर बैठे करें मुफासा की दहाड़ का इंतजार
अगर आप ‘द लायन किंग’ फ्रेंचाइजी के फैन हैं, तो ये फिल्म आपके लिए एक ट्रीट साबित होगी। सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब ये ओटीटी पर आ रही है, जहां आप इसे आराम से अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ देख सकते हैं। 26 मार्च 2025 को डिज्नी+ पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार रहें।