Get App

Mumbai Fire: जिस बिल्डिंग में रहते हैं सिंगर शान, उसमें लगी आग, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

Mumbai Fire: मुंबई के बांद्रा (वेस्ट) में आज (24 दिसंबर 2024) सुबह सिंगर शान की रिहायशी बिल्डिंग फॉर्च्यून एन्क्लेव में भीषण आग लग गई। आग सातवीं मंजिल पर लगी है। जबकि सिंगर शान 11वीं मंजिल में रहते हैं। आग की जानकारी मिलते ही फौरन फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई और फौरन बिल्डिंग में रहने वाले लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 24, 2024 पर 10:10 AM
Mumbai Fire: जिस बिल्डिंग में रहते हैं सिंगर शान, उसमें लगी आग, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
Mumbai Fire: फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। इसके बाद जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया।

मुंबई में मशहूर बॉलीवुड सिंगर शान जिस बिल्डिंग में रहते हैं। वहां आग लगने की खबर सामने आई है। यह मंगलवार तड़के लगी है। मुंबई के बांद्रा पश्चिम में सिंगर शान फॉर्च्यून एन्क्लेव रहते हैं। यह रिहायशी बिल्डिंग है। इस बिल्डिंग की सातवीं मंजिल में आग लग गई। वहीं इसी बिल्डिंग की 11वीं मंजिल में सिंगर शान रहते हैं। आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई। दमकल की 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। फायर ब्रिगेड की टीम ने बिल्डिंग में रहने वाले लोगों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाल दिया था। यहां किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई। बिल्डिंग में रहने वाले सभी लोग सुरक्षित हैं।

आग लगने के कारण एक 80 साल की एक बुजुर्ग महिला को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। उन्हें इमारत से रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। . बुजुर्ग महिला ICU में हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

बीएमसी फायर डिपार्टमेंट के अनुसार आग की सूचना सोमवार को रात के करीब 12:45 बजे इमरजेंसी नंबर पर मिली। इसके बाद फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। लिया। सूचना पर मुंबई पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के कोशिश शुरू की। आग बुझाने के दौरान बिल्डिंग में रहने वाले लोगों को बाहर निकाल दिया गया था। सिंगर शान भी अपनी फैमिली के साथ बिल्डिंग के बाहर खड़े रहे। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने शुरुआती जांच में कहा कि शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग लगी होगी। हालांकि अभी इस मामले में जांच पड़ताल जारी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें