मुंबई में मशहूर बॉलीवुड सिंगर शान जिस बिल्डिंग में रहते हैं। वहां आग लगने की खबर सामने आई है। यह मंगलवार तड़के लगी है। मुंबई के बांद्रा पश्चिम में सिंगर शान फॉर्च्यून एन्क्लेव रहते हैं। यह रिहायशी बिल्डिंग है। इस बिल्डिंग की सातवीं मंजिल में आग लग गई। वहीं इसी बिल्डिंग की 11वीं मंजिल में सिंगर शान रहते हैं। आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई। दमकल की 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। फायर ब्रिगेड की टीम ने बिल्डिंग में रहने वाले लोगों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाल दिया था। यहां किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई। बिल्डिंग में रहने वाले सभी लोग सुरक्षित हैं।