Get App

Mushtaq Khan Kidnapped: फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान का अपहरण कर जबरन वसूली, 12 घंटे तक बंधक बनाकर दी गई यातनाएं

Mushtaq Khan Kidnapped: अक्षय कुमार स्टारर 'वेलकम' में अपनी भूमिका के लिए मशहूर अभिनेता मुश्ताक खान ने दिल्ली-मेरठ हाईवे से अपहरण किए जाने की दर्दनाक घटना सामने आई है। अभिनेता को कथित तौर पर 20 नवंबर को मेरठ में एक अवॉर्ड शो में भाग लेने के बहाने बहला-फुसलाकर ले जाया गया था, लेकिन चीजें जल्द ही एक बुरे मोड़ पर पहुंच गईं

Akhileshअपडेटेड Dec 11, 2024 पर 1:38 PM
Mushtaq Khan Kidnapped: फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान का अपहरण कर जबरन वसूली, 12 घंटे तक बंधक बनाकर दी गई यातनाएं
Mushtaq Khan Kidnapped: मुश्ताक खान 'वेलकम', 'स्त्री 2' और 'गदर 2' जैसी लोकप्रिय हिंदी फिल्मों में नजर आ चुके हैं

Mushtaq Khan Kidnapped: कॉमेडियन सुनील पाल के बाद अब बॉलीवुड के मशहूर एक्टर मुश्ताक खान ने भी खुलासा किया है कि उन्हें हाल ही में एक इवेंट में बुलाने के बहाने किडनैप किया गया था। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक कार्यक्रम में आमंत्रित करने के बहाने अभिनेता का कथित तौर पर अपहरण करने और उनसे जबरन वसूली करने को लेकर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मुश्ताक खान अक्षय कुमार स्टारर 'वेलकम' और 'स्त्री 2' और 'गदर 2' जैसी लोकप्रिय हिंदी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

बिजनौर के पुलिस अधीक्षक (SP) अभिषेक कुमार झा ने पीटीआई को बताया कि मुश्ताक खान (Mushtaq Khan) के इवेंट मैनेजर शिवम यादव ने इस संबंध में मंगलवार 10 दिसंबर को बिजनौर कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। एसपी ने बताया कि यादव ने अपनी शिकायत में कहा है कि 15 अक्टूबर को राहुल सैनी ने खान से संपर्क किया और उन्हें मेरठ में एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनने का प्रस्ताव दिया एवं उन्हें एडवांस में भुगतान भी कर दिया।

झा के मुताबिक सैनी ने 20 नवंबर के लिए मुंबई से दिल्ली फ्लाइट का टिकट भी भेजा। दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचने पर खान को एक कार में बैठाया गया, जिसमें एक ड्राइवर और दो यात्री थे। इसके बाद बीच रास्ते में उन्हें एक अन्य गाड़ी में बैठा दिया गया, जिसमें दो और लोग शामिल हो गए।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि जब खान ने विरोध किया, तो उन्हें धमकाया गया और बताया गया कि उसका अपहरण कर लिया गया है। अपहरणकर्ता उन्हें बिजनौर के चाहशीरी इलाके में ले आए, जहां उन्हें बंधक बनाकर रखा गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें