Mushtaq Khan Kidnapped: कॉमेडियन सुनील पाल के बाद अब बॉलीवुड के मशहूर एक्टर मुश्ताक खान ने भी खुलासा किया है कि उन्हें हाल ही में एक इवेंट में बुलाने के बहाने किडनैप किया गया था। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक कार्यक्रम में आमंत्रित करने के बहाने अभिनेता का कथित तौर पर अपहरण करने और उनसे जबरन वसूली करने को लेकर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मुश्ताक खान अक्षय कुमार स्टारर 'वेलकम' और 'स्त्री 2' और 'गदर 2' जैसी लोकप्रिय हिंदी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।