Get App

माइक टायसन और जेक पॉल के बॉक्सिंग मैच के दौरान Netflix हुआ डाउन, अमेरिका और भारत में हजारों यूजर्स निराश

Netflix Down: पूर्व हैवीवेट वर्ल्ड चैम्पियन बॉक्सर माइक टायसन 19 साल बाद पेशेवर फाइट के लिए रिंग में उतरे हैं। इस आउटेज के बारे में और डिटेल अभी सामने नहीं आई हैं। नेटफ्लिक्स की ओर से इस बारे में आधिकारिक बयान सामने आना बाकी है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 16, 2024 पर 10:24 AM
माइक टायसन और जेक पॉल के बॉक्सिंग मैच के दौरान Netflix हुआ डाउन, अमेरिका और भारत में हजारों यूजर्स निराश

Netflix Outage: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स माइक टायसन और जेक पॉल के बॉक्सिंग मैच के दौरान डाउन हो गया। अमेरिका और भारत में हजारों यूजर्स इससे प्रभावित हुए हैं। नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग काफी देर तक अटकी रही, जिससे साफ है कि यह बड़े आउटेज का सामना कर रहा है। सर्विस में रुकावट को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर डॉट कॉम ने नेटफ्लिक्स के अनअवेलेबल होने की लगभग 14,000 रिपोर्ट दर्ज की हैं।

नेटफ्लिक्स के कई यूजर्स ने इस आउटेज को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी डालीं। वे माइक टायसन और जेक पॉल के मुकाबले को न देख पाने से निराश और नाराज नजर आए। ने​टफ्लिक्स ऐप पर लाइव मैच के दौरान काफी देर तक बफरिंग होती दिखी। भारत में इस आउटेज का असर 16 नवंबर को सुबह 9.30 बजे पीक पर पहुंचा। वीडियो स्ट्रीमिंग में दिक्कत को लेकर 1200 से ज्यादा शिकायतें आईं।

शाहरुख की जगह सलमान खान होते आज 'मन्नत' के मालिक! इस वजह से नहीं लिया आलीशान बंगला

बता दें कि पूर्व हैवीवेट वर्ल्ड चैम्पियन बॉक्सर माइक टायसन 19 साल बाद पेशेवर फाइट के लिए रिंग में उतरे हैं। हाल ही में टायसन, जेक पॉल से टेक्सास के अर्लिंग्टन में भिड़ गए थे। विवाद तब हुआ, टायसन ने अर्लिंग्टन के एटी एंड टी स्टेडियम में अपने बहुप्रतीक्षित हैवीवेट मुकाबले से पहले जेक पॉल को थप्पड़ मार दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें