Netflix Outage: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स माइक टायसन और जेक पॉल के बॉक्सिंग मैच के दौरान डाउन हो गया। अमेरिका और भारत में हजारों यूजर्स इससे प्रभावित हुए हैं। नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग काफी देर तक अटकी रही, जिससे साफ है कि यह बड़े आउटेज का सामना कर रहा है। सर्विस में रुकावट को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर डॉट कॉम ने नेटफ्लिक्स के अनअवेलेबल होने की लगभग 14,000 रिपोर्ट दर्ज की हैं।