Oscars Nomination 2023: आखिरकार भारतीय फैंस का इंतजार खत्म हुआ और खुशखबरी सुनने को मिली है कि RRR फिल्म के नाटू-नाटू गाने (Naatu-Naatu Song) को ऑस्कर 2023 के लिए नॉमिनेट किया गया है। 95वें अकादमी पुरस्कार (95th Academy Awards) आधिकारिक बयान के मुताबिक, एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' का 'नाटु नाटु' ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में Oscars 2023 के लिए आधिकारिक रूप से नॉमिनेट हुआ है।