OTT Movies And Web Series Releasing This Week: अक्टूबर महीना सिनेमा प्रेमियों के लिए काफी खास है। इस सप्ताह सस्पेंस, एक्शन से लेकर कॉमेडी और रोमांस तक फेस्टिवल सीजन में ओटीटी पर एंटरटेंमेंट की भरमार है। करीब एक दर्शन से अधिक बड़ी फिल्में, सीरीज और टीवी शोज OTT प्लेटफॉर्म आ रही हैं। इसमें हॉलीवुड से लेकर हिंदी और साउथ इंडिया के कई शानदार प्रोजेक्ट भी शामिल हैं। आइए Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar, ZEE5, JioCinema, SonyLIV और अन्य OTT प्लेटफॉर्म पर आने वाली कुछ सबसे प्रतीक्षित फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में जानें....