Get App

OTT Releases This Week: इस सप्ताह रिलीज होंगी 13 नई फिल्में और सीरीज, देखें पूरी लिस्ट

OTT Web Series Releasing This Week: रोमांचक फिल्मों और टीवी शो से लेकर ओरिजिनल, डॉक्यूमेंट्री, लाइव स्पोर्ट्स समेत इस महीने OTT प्लेटफॉर्म पर बहुत सी नई रिलीज हुई हैं जो आपको अपनी स्क्रीन से चिपकाए रखेंगी। इस लिस्ट में हॉलीवुड से लेकर हिंदी और साउथ इंडिया के कई शानदार फिल्में भी शामिल हैं। इसमें जो आपको पसंद आए उसे घर बैठे देख सकते हैं

Akhileshअपडेटेड Oct 16, 2024 पर 4:23 PM
OTT Releases This Week: इस सप्ताह रिलीज होंगी 13 नई फिल्में और सीरीज, देखें पूरी लिस्ट
OTT Releases This Week: इस सप्ताह OTT पर कम से कम 13 नई फिल्में और सीरीज रिलीज होंगी

OTT Movies And Web Series Releasing This Week: अक्टूबर महीना सिनेमा प्रेमियों के लिए काफी खास है। इस सप्ताह सस्पेंस, एक्शन से लेकर कॉमेडी और रोमांस तक फेस्टिवल सीजन में ओटीटी पर एंटरटेंमेंट की भरमार है। करीब एक दर्शन से अधिक बड़ी फिल्में, सीरीज और टीवी शोज OTT प्लेटफॉर्म आ रही हैं। इसमें हॉलीवुड से लेकर हिंदी और साउथ इंडिया के कई शानदार प्रोजेक्ट भी शामिल हैं। आइए Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar, ZEE5, JioCinema, SonyLIV और अन्य OTT प्लेटफॉर्म पर आने वाली कुछ सबसे प्रतीक्षित फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में जानें....

रात जवान है (Raat Jawaan Hai on SonyLIV)

'रात जवान है...' एक कॉमेडी-ड्रामा वेब सीरीज है जो तीन दोस्तों की कहानी बताती है। ये दोस्त अपने व्यस्त वयस्क जीवन से समय निकालने के लिए संघर्ष करते हुए अपनी सहज यात्राओं को याद करते हैं। यह सीरीज SonyLIV पर उपलब्ध है। इस सीरीज को उन सबको जरूर देखनी चाहिए जो नए-नए मम्मी-डैडी बने हैं।

'वेदा' (Vedaa on ZEE5)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें