OTT Releases in August: ड्यून पार्ट 2, फिर आई हसीन दिलरुबा से लेकर कल्कि 2898 AD तक; अगस्त में OTT पर इन फिल्मों और सीरीज का मचने वाला है धमाल
August OTT Releases: भगवान विष्णु के कलयुगी अवतार कल्कि के इर्दगिर्द बुनी गई एक्शन/ड्रामा फिल्म Kalki 2898 AD एमेजॉन प्राइम वीडियो पर 15 अगस्त को रिलीज होने की उम्मीद है। कमल हासन की इंडियन 2 भी अगस्त में ही रिलीज होने वाली है। कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन और हॉरर कॉमेडी मुंजया 9 अगस्त को ओटीटी पर आने वाली हैं
इनमें हिंदी, अंग्रेजी, साउथ इंडियन सिनेमा से जुड़ी कई फिल्में और सीरीज शामिल हैं।
August 2024 OTT Releases: अगस्त का महीना शुरू हो चुका है और मनोरंजन के लिहाज से काफी शानदार रहने वाला है। इसकी वजह है कि सिनेमाघरों में तो स्त्री 2, वेदा, उलझ जैसी फिल्में रिलीज हो ही रही हैं, साथ ही OTT प्लेटफॉर्म्स पर भी कई जबर्दस्त फिल्में और वेब सीरीज दस्तक देने वाली हैं। इनमें हिंदी, अंग्रेजी, साउथ इंडियन सिनेमा की कई फिल्में शामिल हैं, जो लॉन्ग वीकेंड समेत पूरे अगस्त में आपके एंटरटेनमेंट का पूरा इंतजाम करने वाली हैं। आइए डालते हैं एक नजर अगस्त 2024 में OTT पर रिलीज हो रहीं फिल्मों और वेब सीरीज पर...
ड्यून: पार्ट टू
2024 की इस एपिक साइंस फिक्शन फिल्म को डेनिस विलेन्यूवे ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 2021 में आई ड्यून के आगे की कहानी है। ड्यून: पार्ट टू में पॉल एटराइड्स, हाउस हार्कोनेन के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए रेगिस्तानी ग्रह अराकिस के फ्रीमेन लोगों के साथ एकजुट होता है। फिल्म में मुख्य भूमिका में ऑस्टिन बटलर, फ्लोरेंस पुघ, जेंडाया हैं। यह जियो सिनेमा पर 1 अगस्त को रिलीज हुई है।
सत्यभामा
काजल अग्रवाल की 60वीं फिल्म, सत्यभामा एमेजॉन प्राइम वीडियो पर 1 अगस्त को आ चुकी है। सुमन चिक्कला द्वारा निर्देशित इस फिल्म में प्रकाश राज, नवीन चंद्र और नागिनेडु जैसे कई शानदार कलाकार हैं। कहानी एसीपी सत्यभामा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक लापता व्यक्ति के मामले की जांच करती है, और रहस्यमय शहरों में काले रहस्यों को उजागर करती है। जब वह उच्च-स्तरीय जांच के बीच सच्चाई और मुक्ति की तलाश में दौड़ती है तो उसका अतीत उसे परेशान करता है।
किंगडम ऑफ द प्लेनेट ऑफ द एप्स
सीजर के शासन के कई साल बाद एक युवा वानर एक यात्रा पर निकलता है, जो उसे अतीत को लेकर उसकी टीचिंग्स पर सवाल उठाने और वानरों और मनुष्यों दोनों के भविष्य को आकार देने वाले निर्णय लेने के लिए प्रेरित करती है। यह एक्शन/साइंस फिक्शन फिल्म Disney+ Hotstar पर 2 अगस्त को आने वाली है।
बृंदा
यह वेब सीरीज सोनी लिव पर 2 अगस्त को आ रही है। इसे तेलुगु और तमिल में रिलीज किया जा रहा है। इससे तृषा ओटीटी डेब्यू करने वाली हैं। सूर्या मनोज वांगला द्वारा निर्देशित इस सीरीज में वह एक पुलिस वाली की भूमिका में हैं।
इंडियन 2
कमल हासन की यह फिल्म सेनापति नामक एक पूर्व स्वतंत्रता सेनानी की कहानी है, जो एक युवा व्यक्ति की मदद करने के लिए देश लौटता है और भ्रष्ट राजनेताओं के खिलाफ लड़ता है। यह 1996 में आई इंडियन की अगली कड़ी है। फिल्म के नेटफ्लिक्स पर 2 अगस्त को आने की उम्मीद है।
एसएस राजामौली की डॉक्युमेंट्री सीरीज मॉडर्न मास्टर्स नेटफ्लिक्स पर 2 अगस्त को रिलीज हो रही है।
फिर आई हसीन दिलरुबा
यह 2021 में आई फिल्म हसीन दिलरुबा के आगे की कहानी है। आगरा में पुलिस से बचते हुए रानी और रिशु एक साथ भागने की योजना बनाते हैं। लेकिन जब उनकी योजना नाकाम हो जाती है, तो रानी एक विनम्र प्रशंसक या यूं कहें उसे चाहने वाले से मदद मांगती है। अहम भूमिका में तापसी पन्नू, विक्रांत मेसी, सनी कौशल हैं। यह थ्रिलर फिल्म नेटफ्लिक्स पर 9 अगस्त को रिलीज हो रही है।
चंदू चैंपियन
'चंदू चैंपियन' पहले भारतीय पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर बेस्ड है। कहानी कई तरह की बाधाओं के बावजूद सफलता की ओर बढ़ने वाले एक दलित व्यक्ति की यात्रा दर्शाती है। कार्तिक आर्यन की यह फिल्म एमेजॉन प्राइम वीडियो पर 9 अगस्त को दस्तक देगी।
लाइफ हिल गई
दिव्येंदु शर्मा, कुशा कपिला, मुक्ति मोहन, विनय पाठक और कबीर बेदी की यह वेब सीरीज 9 अगस्त को Disney+ Hotstar पर आ रही है। सीरीज एक कॉमेडी/रोमांस है, जिसमें भाई-बहन तब प्रतिद्वंदी बन जाते हैं, जब उन्हें पहाड़ियों में एक बेकार पड़े होटल को रिवाइव करके विरासत की दौड़ में शामिल किया जाता है।
मुंजया
हॉरर कॉमेडी मुंजया Disney+ Hotstar पर 9 अगस्त को आ रही है। फिल्म की कहानी कुछ इस तरह है कि एक युवक अपने पैतृक गांव जाता है और उसे एक पारिवारिक रहस्य और एक बदला लेना चाह रही आत्मा मुंजया का पता चलता है। मुंजया, जो कि शादी करना चाहता है, लड़के के साथ हो लेता है। इसके बाद शुरू होती है लड़ाई, खुद को और अपने प्यार को मुंजया के चंगुल से छुड़ाने की।
घुड़चढ़ी
संजय दत्त, रवीना टंडन, पार्थ समथान, खुशाली कुमार की यह फिल्म एक ऐसे पिता और बेटे की कहानी है, जो एक मां और उसकी बेटी से प्यार करने लगते हैं। रोमांटिक कॉमेडी घुड़चढ़ी जियो सिनेमा पर 9 अगस्त को आ रही है।
टर्बो
ममूती, अंजना जयप्रकाश, राज बी. शेट्टी की यह फिल्म एक एक्शन/कॉमेडी है। कहानी में अरुविपुरथु जोस नामक जीप ड्राइवर को अपने दोस्त की मदद करने के लिए चेन्नई जाना पड़ता है। वहां, वह अपने दोस्त की गर्लफ्रेंड इंदु से भी मिलता है और फिर अप्रत्याशित घटनाएं घटित होती हैं। फिल्म सोनी लिव पर 9 अगस्त को दस्तक देगी।
ग्यारह ग्यारह
इस वेब सीरीज में 3 पुलिस वाले 15 साल से अनसुलझे हत्या के मामलों को सुलझाने में लग जाते हैं। यह सीरीज, कोरियन ड्रामा सिग्नल का एडेप्टेशन है। तीन दशकों और टाइमलाइंस- 1990, 2001 और 2016 में फैला यह इनवेस्टिगेटिव ड्रामा रहस्यवाद, विज्ञान और रहस्य का मिश्रण है। प्रमुख भूमिकाओं में राघव जुयाल, कृतिका कामरा, धैर्य करवा हैं। यह जी5 पर 9 अगस्त को रिलीज होगी।
मनोरथंगल
आधुनिक मलयालम साहित्य के एक महान लेखक एमटी वासुदेवन नायर द्वारा लिखी गई 9 कहानियों पर बेस्ड यह वेब सीरीज जी5 पर 15 अगस्त को आएगी। इसमें मोहनलाल और ममूती साथ में दिखेंगे।
भगवान विष्णु के कलयुगी अवतार कल्कि के इर्दगिर्द बुनी गई यह एक्शन/ड्रामा फिल्म एमेजॉन प्राइम वीडियो पर 15 अगस्त को रिलीज होने की उम्मीद है। फिल्म की कहानी वर्ष 2898 एडी में प्रलय के बाद की दुनिया में बेस्ड है, जहां एक चुनिंदा समूह लैब सब्जेक्ट SUM-80 के अजन्मे बच्चे, कल्कि को बचाने के मिशन पर है। इसमें प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
टर्मिनेटर जीरो
नेटफ्लिक्स पर टर्मिनेटर जीरो 29 अगस्त को आ रही है। फिल्म की कहानी में प्रलय के बाद भविष्य का एक योद्धा 1997 में एक एआई वैज्ञानिक की एक निर्दयी और अविनाशी साइबोर्ग से रक्षा के लिए ट्रैवल करता है।
द डिलीवरेंस
सिंगल पेरेंट एबोनी जैक्सन अपने परिवार को एक नई शुरुआत के लिए एक नए घर में ले जाती है। लेकिन वहां पहले से ही कुछ बुरा रहता है। डरावनी सच्ची घटनाओं से प्रेरित यह हॉरर थ्रिलर नेटफ्लिक्स पर 30 अगस्त को आ रही है।
किल
लक्ष्य, राघव जुयाल, तान्या मानिकतला की यह एक्शन/थ्रिलर फिल्म Disney+ Hotstar पर 30 अगस्त को आ सकती है। फिल्म की कहानी में नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन में कमांडो, लुटेरों से भिड़ जाते हैं, जिससे ट्रेन जंग के मैदान में बदल जाती है।