Pathaan Collection: 'पठान' की ताबड़तोड़ कमाई जारी, शाहरुख खान की फिल्म ने सिर्फ दो दिन में कमा लिए 235 करोड़ रुपये

Pathaan box office collection Day 2: ‘पठान’ को बुधवार 25 जनवरी को हिंदी के साथ तमिल और तेलुगू भाषाओं में भी रिलीज किया गया। फिल्म के ‘बेशरम रंग’ को लेकर विरोध का भी सामना करना पड़ा है, लेकिन यह चार साल से अधिक अंतराल के बाद शाहरुख के लिए अच्छी वापसी मानी जा रही है। इससे पहले उन्होंने 2018 में ‘जीरो’ में काम किया था

अपडेटेड Jan 27, 2023 पर 3:06 PM
Story continues below Advertisement
Pathaan box office collection Day 2: 'पठान' ने दो दिन के अंदर दुनिया भर में लगभग 235 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है

Pathaan box office collection Day 2: बॉलीवुड के 'किंग खान' यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने फिल्म ‘पठान (Pathaan)’ के साथ कई महीने बाद पर्दे पर धमाकेदार वापसी की है। 'पठान' ने दो दिन के अंदर दुनिया भर में लगभग 235 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म निर्माताओं ने बताया कि पठान ने पहले दिन यानी 25 जनवरी को दुनियाभर में कुल 106 करोड़ रुपये की कमाई की है। यशराज फिल्म्स के अनुसार, घरेलू स्तर पर फिल्म की पहले दिन की कुल आय 55 करोड़ रुपये रही। उनके मुताबिक यह किसी हिंदी फिल्म की पहले दिन की सर्वाधिक कमाई है।

इस बीच, ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला (Trade Analyst Ramesh Bala) ने बताया कि फिल्म का दो दिन में वर्ल्डवाइड कलेक्शन 235 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म ने भारत में दूसरे दिन यानी 26 जनवरी को लगभग 70 करोड़ रुपये की कमाई की।

‘पठान’ को बुधवार 25 जनवरी को हिंदी के साथ तमिल और तेलुगू भाषाओं में भी रिलीज किया गया। फिल्म के ‘बेशरम रंग’ को लेकर विरोध का भी सामना करना पड़ा है, लेकिन यह चार साल से अधिक अंतराल के बाद शाहरुख के लिए अच्छी वापसी मानी जा रही है। इससे पहले उन्होंने 2018 में ‘जीरो’ में काम किया था।


फिल्म ने बनाएं कई रिकॉर्ड

यशराज फिल्म्स ने कहा कि ‘पठान’ ने कई नए रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं जिनमें ‘भारत में सबसे अधिक सिनेमाघरों में सर्वकालिक हिंदी रिलीज’ और ‘गैर-अवकाश वाले दिन रिलीज होने वाली फिल्मों में पहले दिन सबसे अधिक कमाई करना’ शामिल है।

निर्माण कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इस फिल्म की पहले दिन की कुल कमाई शाहरुख खान के साथ ही अन्य कलाकारों जॉन अब्राहम तथा दीपिका पादुकोण, निर्देशक सिद्धार्थ आनंद और यशराज फिल्म्स के करियर में भी सबसे अधिक है।

ये भी पढ़ें- Pathaan Box Office: शाहरुख खान की 'पठान' ने रचा इतिहास, पहले दिन कमाई के तोड़े सभी रिकॉर्ड, KGF 2 और War को चटाई धूल

यशराज फिल्म्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अक्षय विधानी ने एक बयान में कहा, ‘‘यह भारतीय सिनेमा के लिए ऐतिहासिक दिन है। हम ‘पठान’ के लिए दुनियाभर में बरस रहे प्यार और सराहना को देखकर अभिभूत हैं।’’

ये भी पढ़ें- Pathaan Review: शाहरुख खान की ‘पठान’ की भारत सहित दुनियाभर में जबरदस्त ओपनिंग, पढ़ें दर्शकों के रिएक्शन

फिल्म को बुधवार को देशभर के 5,000 से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर उत्साहजनक नतीजे सामने आने के बाद यशराज फिल्म्स ने बुधवार को कहा कि उसने देशभर में देर रात 12:30 बजे एक और शो शामिल किया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, फिल्म को लेकर दर्शकों की अच्छी मांग को देखते हुए इसे 300 और सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Jan 27, 2023 2:57 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।