Get App

Pathan Controversy: 'हम सब के सब, जिंदा हैं', 'पठान' फिल्म के बॉयकॉट ट्रेंड के बीच क्या बोले शाहरुख खान

Pathan Controversy: कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (KIFF) के उद्घाटन के अवसर पर एक सभा को संबोधित करते हुए शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने कहा कि सिनेमा मानवता की करुणा, एकता और भाईचारे की अपार क्षमता को सामने लाता है

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Dec 15, 2022 पर 9:30 PM
Pathan Controversy: 'हम सब के सब, जिंदा हैं', 'पठान' फिल्म के बॉयकॉट ट्रेंड के बीच क्या बोले शाहरुख खान
'पठान' फिल्म के बॉयकॉट ट्रेंड के बीच क्या बोले शाहरुख खान

Pathan Controversy: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने बृहस्पतिवार को कहा कि दुनिया कुछ भी कर ले, हम जैसे लोग ‘जिंदा’ रहेंगे। फिल्म 'पठान' (Pathan) के एक गीत को लेकर हुए विवाद के बीच अभिनेता की यह टिप्पणी आई है। इस फिल्म में शाहरुख मुख्य भूमिका में हैं।

कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (KIFF) के उद्घाटन के अवसर पर एक सभा को संबोधित करते हुए खान ने कहा कि सिनेमा मानवता की करुणा, एकता और भाईचारे की अपार क्षमता को सामने लाता है।

उन्होंने कहा, “दुनिया कुछ भी कर ले, मैं और आप लोग और जितने भी पॉजिटिव (सकारात्मक) लोग हैं जिंदा रहेंगे।”

देश के कई अलग-अलग हिस्सों में फिल्म ‘पठान’ के गीत “बेशर्म रंग” को लेकर विरोध प्रदर्शन हुए हैं। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया है कि गीत से एक समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें