Credit Cards

"फेक नैरेटिव ज्यादा दिनों तक नहीं चलता": PM मोदी ने की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की तारीफ

The Sabarmati Report: प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार (17 नवंबर) को गोधरा कांड पर बनी अभिनेता विक्रांत मैसी की चर्चित फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की तारीफ करते हुए कहा कि फेक नैरेटिव ज्यादा दिनों तक नहीं चलता। उन्होंने फिल्म की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा कि यह अच्छी बात है कि यह सच्चाई सामने आ रही है। वह भी एक ऐसे तरीके से जिसे आम लोग देख सकते हैं

अपडेटेड Nov 17, 2024 पर 4:33 PM
Story continues below Advertisement
The Sabarmati Report: पीएम मोदी ने कहा कि यह अच्छी बात है कि 'द साबरमती रिपोर्ट' के जरिए सच्चाई सामने आ रही है

The Sabarmati Report: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' पर अपने विचार साझा किए हैं। पीएम मोदी ने फिल्म के माध्यम से सामने आ रही सच्चाई के प्रति अपना संतोष जताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार (17 नवंबर) को गोधरा कांड पर बनी अभिनेता विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की तारीफ करते हुए कहा कि फेक नैरेटिव ज्यादा दिनों तक नहीं चलता।

पीएम मोदी ने कहा कि यह अच्छी बात है कि यह सच्चाई सामने आ रही है। वह भी एक ऐसे तरीके से जिसे आम लोग देख सकते हैं। उन्होंने फिल्म की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा कि एक फर्जी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है।

पीएम मोदी ने X पर लिखा, "बहुत बढ़िया कहा आपने। यह अच्छी बात है कि यह सच्चाई सामने आ रही है। वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें। एक झूठी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती । आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आते हैं।"


पीएम मोदी ने फिल्म की प्रशंसा आलोक भट्ट द्वारा शेयर किए गए एक पोस्ट को रीपोस्ट करके की, जिन्होंने अपनी पोस्ट में फिल्म की प्रशंसा की थी। विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा स्टारर 'साबरमती रिपोर्ट' एक ड्रामा-थ्रिलर फिल्म है। यह गुजरात में 2002 के गोधरा ट्रेन अग्निकांड पर केंद्रित है, जिसमें 59 लोगों की जान चली गई थी।

अभिनेता विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' ने पहले दिन 1.69 करोड़ रुपये की कमाई की है। धीरज सरना के निर्देशन में बनी यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई। फिल्म में राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा ने भी प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं।

प्रोडक्शन बैनर बालाजी मोशन पिक्चर्स ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में फिल्म की पहले दिन की कमाई के बारे में जानकारी दी। बैनर ने पोस्टर साझा किया, जिसमें फिल्म की पहले दिन की कमाई के आंकड़े दिए गए हैं।

पोस्टर के साथ लिखा है, "सच्चाई, सहनशीलता और साहस की कहानी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है।" "द साबरमती रिपोर्ट" की निर्माता एकता कपूर, शोभा कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन हैं।

फिल्म में पत्रकार की भूमिका निभाने वाले विक्रांत मैसी ने इससे जुड़े होने की चुनौतियों के बारे में बात करते हुए पीटीआई से कहा, "मुझे धमकियां मिल रही हैं। इस पर ध्यान दिए बिना, मैं कह सकता हूं कि यह ऐसी चीज है जिससे मैं निपट रहा हूं और हम एक टीम के तौर पर सामूहिक रूप से निपट रहे हैं।"

ये भी पढ़ें- "मुसलमान खतरे में नहीं हैं..": विक्रांत मैसी के बयान पर क्यों मचा है बवाल? जान से मारने की मिल रही धमकियां!

घटना के बाद हुए गुजरात दंगों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "लेकिन हम कलाकार हैं और हम कहानियां बताते हैं। यह फिल्म पूरी तरह से तथ्यों पर आधारित है। दुर्भाग्य से, आपने फिल्म नहीं देखी है, इसलिए आपको यह पूर्वधारणा नहीं बनानी चाहिए कि यह केवल एक पहलू के बारे में बात कर रही है।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।