Get App

Pushpa 2: 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान महिला की मौत पर फिल्म मेकर्स ने जताया शोक, परिवार को मदद का दिया आश्वासन

Pushpa 2: 'पुष्पा 2: द रूल' फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई, वहीं उसका बेटा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है। बच्चे का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इस दर्दनाक घटना के बाद फिल्म मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 05, 2024 पर 8:34 PM
Pushpa 2: 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान महिला की मौत पर फिल्म मेकर्स ने जताया शोक, परिवार को मदद का दिया आश्वासन
Pushpa 2: Pushpa 2: 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान महिला की मौत पर फिल्म मेकर्स ने जताया शोक, परिवार को मदद का दिया आश्वासन

Pushpa 2: अल्लू अर्जुन ने 4 दिसंबर की रात हैदराबाद के एक थिएटर में अचानक से फैंस के बीच पहुंच कर उनको चौंका दिया। फिल्म का प्रीमियर शो में अचानक से एक्टर अल्लू अर्जुन को देखकर लोग उनकी एक झलक पाने के लिए उनके पास जाने की कोशिश करने लगे। इस कोशिश में लोग एक दूसरे के धक्का भी देने लगे जिससे वहां पर भगदड़ मच गई।

इस भगदड़ में एक एक 39 वर्षीय महिला की मौत हो गई और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है। बच्चे का इलाज KIMS अस्पताल में चल रहा है। संध्या थिएटर में आयोजित प्रीमियर स्क्रीनिंग के दौरान हुए हादसे पर फिल्म के मेकर्स ने दुख जताया है।

मेकर्स ने क्या कहा

फिल्म के प्रोडक्शन हाउस, माइथ्री मूवी मेकर्स ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, "कल रात की स्क्रीनिंग के दौरान हुई दुखद घटना से हम बेहद दुखी हैं। हमारे संवेदनाएं और प्रार्थनाएं परिवार और चिकित्सा उपचार से गुजर रहे छोटे बच्चे के साथ हैं। हम इस कठिन समय में उनके साथ खड़े रहने और हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें