हिंदी सिनेमा जगत के पहले शो मैन कहे जाने वाले राज कपूर की 14 दिसंबर को 100वीं जयंती है। राज कपूर की जयंती से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कपूर खानदान के लोगों से मुलाकात की है जिसके वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात के दौरान राजकपूर की फिल्मों की लोकप्रियता को देश की ‘सॉफ्ट पावर’ से जोड़ा। इस नजरिये से राज कपूर की फिल्मों और उसकी लोकप्रियता की व्याख्या शायद पहली बार की गई है।