Rekha viral Interview: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा का जीवन हमेशा से ही इंटरनेट पर छाया रहता है। एक्ट्रेस को लेकर हाल ही में हर तरफ खबरें वायरल हो रही हैं कि वो अपने सेक्रेटरी फरजाना के साथ लिव इन रिलेशनशिप में हैं। हालांकि इन खबरों को महज अफवाह बताया जा रहा है। बता दें कि रेखा ने 1990 में अपने पति बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल की मौत के बाद कभी दोबारा शादी नहीं की। उनकी प्राइवेट लाइफ को लेकर फिर भी मीडिया में आए दिन बहस छिड़ी रहती है।
इंटरव्यू में रेखा का रिएक्शन
रेखा का अमिताभ बच्चन के साथ रोमांटिक रिलेशनशिप किसी से भी छिपा नहीं है। इसके बावजूद 1990 में अमिताभ बच्चन की जगह रेखा ने दिल्ली के एक बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी कर ली। शादी के सात महीनों के बाद ही मुकेश ने आत्महत्या कर ली। 2004 में रेखा सिमि ग्रेवाल के हिट शो Rendezvous में नजर आईं। पहली बार रेखा ने दोबारा शादी को लेकर किसी प्लेटफॉर्म पर खुलकर बात की।
औरत से क्यों नहीं कर सकते शादी
सिमि ने रेखा से शो पर पूछा था कि क्या वो दोबारा शादी करना चाहती हैं। तो रेखा ने पूछा आपका मतलब है किसी आदमी से? तो सिमि भी तपाक से बोलीं कि हां किसी औरत से तो बिलकुल नहीं? ऐसे में रेखा ने जो जवाब दिया उससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि रेखा सोच में हमेशा से कितनी आधुनिक रही हैं। रेखा ने कहा कि क्यों नहीं? कुल मिलाकर रेखा का ये रिएक्शन इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि किसी महिला से शादी करने में क्या बुराई है। खैर इसके बाद एक्ट्रेस ने कहा कि मेरे दिमाग में मैंने खुद से, अपने काम से और अपने चाहने वालों से शादी की है।
महिला को अपने आप में होना चाहिए सिक्योर
सिमि ने आगे कहा कि अगर एक औरत सिक्योर महसूस कर रही है तो इसका मतलब है कि पुरुष ने उसे सिक्योरिटी का एहसास दिलाया है। रेखा ने सिमि की बात बीच में काटी और बोलीं जरूरी नहीं है, खुद में सिक्योर महसूस करने का आदमी से कोई नाता नहीं है। ये सीधा उस औरत पर डिपेंड करता है कि वो कैसी है।इसी एपिसोड में रेखा के विनोद मेहरा के साथ शादी को लेकर चले रूमर्स पर भी एक्ट्रेस ने खुलकर बात की थी।
विनोद मेहरा से शादी हुई है या नहीं
सिमि ने पूछा कि 1973 में आपकी शादी विनोद मेहरा से हुई थी? रेखा एकदम से सकपका गई कि एक्सक्यूज मी! एक्सक्यूज मी! सिमि नहीं रुकी और फिर तीन सवाल एक साथ पूछे क्या आपने उनसे शादी नहीं की थी? क्या आप दो महीनों के लिए उनके साथ शादी के बंधन में नहीं थी। रेखा ने भी बड़ी चालाकी से जवाब दिया औऱ कहा कि आप तो ऐसे बात कर रही हैं जैसे मैंने फारुख अब्दुल्ला से शादी कर ली हो। लोग तो कुछ भी कह सकते हैं लेकिन अगर आप मुझसे पूछेंगी तो मैं इसका जवाब नहीं देना चाहती ना ही ये मेरे लिए जरूरी है। विनोद मेहरा हमेशा से ही मेरा भला चाहने वालों में से एक रहे हैं और मेरे बेहद करीब थे।