मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने भोपाल में पटौदी परिवार की संपत्ति को ‘शत्रु संपत्ति’ घोषित करने को लेकर सरकारी नोटिस के खिलाफ गुहार लगाई थी। मध्य प्रदेश सरकार अब अभिनेता सैफ अली खान की मध्य प्रदेश में 15,000 करोड़ रुपए की पारिवारिक संपत्ति पर कब्जा कर सकती है, क्योंकि भोपाल राज्य की ऐतिहासिक संपत्तियों पर 2015 से लगी रोक दिसंबर 2024 में पहले ही हटा ली गई है।