Saif Stabbing Case: सैफ अली खान पर हमला मामले में नया मोड़! आरोपी के फिंगरप्रिंट अभिनेता के घर से नहीं खा रहे मेल

Saif Ali Khan stabbing case: मुंबई पुलिस ने एक अदालत को बताया कि उसे पिछले सप्ताह अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार बांग्लादेशी व्यक्ति के चेहरे की पहचान की पुष्टि करनी है। ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या यह वही व्यक्ति है जो बांद्रा में अभिनेता की इमारत के सीसीटीवी फुटेज में दिखा था

अपडेटेड Jan 26, 2025 पर 2:34 PM
Story continues below Advertisement
Saif Stabbing Case: सैफ अली खान पर हमला मामले में 30 वर्षीय एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है

Saif Ali Khan stabbing case: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला होने के एक सप्ताह बाद सामने आई एक रिपोर्ट से नए सवाल खड़े हो रहे हैं। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सैफ अली खान के घर पर मिले फिंगरप्रिंट्स संदिग्ध आरोपी बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद के सैंपल से मेल नहीं खा रहे हैं। उसे 16 जनवरी को सैफ पर उनके आवास पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। आरोपी के पिता का भी दावा है कि उनका बेटा सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा व्यक्ति नहीं है। पुलिस ने संदिग्ध शरीफुल इस्लाम की हिरासत 29 जनवरी तक बढ़ा दी है।

'मिड-डे' की रिपोर्ट के अनुसार, यह खुलासा राज्य आपराधिक जांच विभाग (CID) द्वारा किया गया है, जिसने शरीफुल के फिंगरप्रिंट सैंपल पर निगेटिव रिपोर्ट पेश की। इससे मुंबई पुलिस को झटका लगा, क्योंकि सोशल मीडिया पर यह चर्चा चल रही थी कि गलत व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की लगभग 40 टीमों द्वारा तीन दिन की व्यापक तलाशी के बाद शरीफुल को ठाणे से पकड़ा गया था।

रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता के घर पर क्राइम सीन्स से कुल 19 फिंगरप्रिंट सैंपल लिए गए थे। उनमें से कोई भी शरीफुल के साथ मेल नहीं खाता था। इस घटनाक्रम ने उस व्यक्ति की गिरफ्तारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिस पर मुंबई के लीलावती अस्पताल में छह घंटे तक चली सर्जरी के बाद सैफ पर हमला करने का आरोप है। इंटरनेट पर पहले से ही अटकलें लगाई जा रही हैं कि सैफ की बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा व्यक्ति और गिरफ्तार किया गया व्यक्ति दो अलग-अलग व्यक्ति हैं।


शरीफुल के फिंगरप्रिंट पर CID की रिपोर्ट

शरीफुल के फिंगरप्रिंट को जांच के लिए CID के फिंगरप्रिंट ब्यूरो में भेजा गया, जहां सिस्टम द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के जरिए पुष्टि हुई कि क्राइम सीन पर मौजूद 19 फिंगरप्रिंट में से एक भी शरीफुल के फिंगरप्रिंट से मेल नहीं खाता। मिड-डे ने सूत्रों के हवाले से बताया कि रिपोर्ट शुक्रवार को पुणे में CID अधीक्षक को भेजी गई।

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि जोन 6 के डीसीपी नवनाथ धवले के नेतृत्व में मुंबई पुलिस के पूर्वी क्षेत्र की एक टीम ने शरीफुल को गिरफ्तार किया था। हालांकि, टीम के पास कथित तौर पर इस मामले के बारे में "सीमित जानकारी" थी, क्योंकि शुरुआत में इस मामले को जोन 9 की टीम देख रही थी।

पिता बोला- बेटे को फंसाया जा रहा

सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने के आरोपी बांग्लादेशी व्यक्ति के पिता अपने बेटे की रिहाई के लिए जल्द ही देश के विदेश मंत्रालय और भारतीय उच्चायोग से संपर्क करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उनके बेटे को फंसाया जा रहा है, लेकिन इसका कारण उन्हें नहीं पता। शरीफुल इस्लाम के पिता मोहम्मद रुहुल ने बांग्लादेश से फोन पर पीटीआई को दिए एक इंटररव्यू में बताया कि उनके बेटे के पास भारत में रहने के लिए उपयुक्त दस्तावेज नहीं थे। उसे गिरफ्तार होने का डर निरंतर सता रहा था।

उन्होंने आरोप लगाया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दिख रहा व्यक्ति शरीफुल नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके बेटे को फंसाया जा रहा है। रुहुल ने कहा, "मैं बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय से संपर्क करूंगा और अपने बेटे की रिहाई के लिए ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग से भी मदद मांगूंगा।" उन्होंने दावा किया कि उन्हें अपने बेटे की गिरफ्तारी के बारे में फेसबुक और समाचार चैनलों के माध्यम से पता चला। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पुलिस ने उनसे संपर्क नहीं किया है।

उन्होंने बताया कि शरीफुल ने पिछले साल मार्च के आखिरी हफ्ते और अप्रैल के पहले हफ्ते के बीच भारत में प्रवेश किया। मुंबई की एक अदालत ने शुक्रवार को शरीफुल की पुलिस हिरासत 29 जनवरी तक बढ़ा दी। उसे पिछले हफ्ते अभिनेता सैफ अली खान के घर में लूटपाट की कोशिश के दौरान अभिनेता पर चाकू से वार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस ने अदालत को बताया कि उसे यह पता लगाने के लिए उस व्यक्ति के चेहरे की पहचान करनी होगी कि बांद्रा स्थित इमारत की सीसीटीवी फुटेज में देखा गया व्यक्ति क्या वही है। पुलिस ने पहले बताया था कि ठाणे शहर से गिरफ्तार शरीफुल ने पिछले साल अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के बाद अपना नाम बदलकर विजय दास रख लिया था। 54 वर्षीय सैफ पर 16 जनवरी को तड़के बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट में चाकू से लैस एक घुसपैठिये ने हमला कर घायल कर दिया था।

ये भी पढ़ें- Republic Day 2025: 'स्काई फोर्स' से पहले रिपब्लिक डे के मौके पर रिलीज हुईं ये फिल्में, जानें किस फिल्म ने की कितनी कमाई

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Jan 26, 2025 2:31 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।