Get App

Salman Khan: अरबाज और मलाइका के अलग होने पर सलमान खान ने कही ये बात, भतीजे अरहान को दी फैमिली टिप्स

Salman Khan: सलमान खान अपने भतीजे अरहान खान के पॉडकास्ट में शामिल हुए, जहां पर एक्टर ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की। सलमान ने अरहान को ब्रेकअप से कैसे डील करें इसको लेकर एडवाइस भी दी। पॉडकास्ट के दौरान सलमान ने अरबाज और मलाइका के तलाक के बारे में भी बात की। आइए जानते हैं सलमान खान ने क्या कहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 09, 2025 पर 10:46 AM
Salman Khan: अरबाज और मलाइका के अलग होने पर सलमान खान ने कही ये बात, भतीजे अरहान को दी फैमिली टिप्स
अरहान ने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव का सामना किया है

Salman Khan: सलमान खान ने अपने भतीजे अरहान खान के यूट्यूब चैनल 'डंब बिरयानी' के पॉडकास्ट में बतौर गेस्ट शामिल हुए। इस पॉडकास्ट में बॉलीवुड के भाईजान ने करियर से लेकर ब्रेकअप पर खुलकर बात की। इसके साथ ही एक्टर ने प्यार, जिंदगी और अपने भतीजे के माता-पिता अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के तलाक पर भी बात की। सलमान खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं सलमान खान ने क्या कहा

ब्रेकअप से कैसे जल्दी कैसे उबरे

सलमान खान ने अरहान खान को ब्रेकअप के बाद जल्दी से आगे बढ़ने की सलाह दी। सलमान ने कहा, "ब्रेकअप के बाद रोकर इसे खत्म करो, फिर बाहर आकर बस ये कहो 'क्या हो रहा है?'।" इसके अलावा, उन्होंने गलतियां स्वीकार करने और माफी मांगने की अहमियत भी बताई। सलमान ने कहा, "अगर आप गलती करें तो बिना हिचकिचाए माफी मांगें और धन्यवाद बोलें।" वहीं रिश्ते में धोखा मिलने पर सलमान खान ने कहा, "अगर आपको धोखा मिले, चाहे आपने सालों उस रिश्ते में बिताए हों तो आपको सिर्फ 30 सेकंड में उस रिश्ते को छोड़ने की हिम्मत दिखानी चाहिए। उसे खत्म कर दो और इस तरह सोचो कि यह छह महीने पहले हुआ था, ताकि दर्द कम हो सके।"

अरबाज-मलाइका के तलाक पर क्या बोले सलमान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें