Salman Khan New SUV Car: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान (Salman Khan Security) ने हाल ही में करीब 2 करोड़ रुपये की कीमत की एक नई बुलेटप्रूफ निसान SUV कार खरीदी है। 'दबंग' अभिनेता ने यह फैसला गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) से हत्या की गंभीर धमकियां मिलने के बाद लिया है। अभिनेता पिछले कुछ समय से लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi gang) के निशाने पर हैं। मुख्य रूप से उस घटना के कारण अभिनेता गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के टारगेट पर हैं जिसमें सलमान को बिश्नोई समुदाय के लिए पवित्र माने जाने वाले काले हिरण को मारने के लिए दोषी ठहराया गया था। NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान अपनी सुरक्षा को लेकर बहुत गंभीर हो गए हैं, क्योंकि उन्हें अब हर रोज नई-नई धमकियां मिल रही हैं।