Sher Khan Shooting: सलमान खान (Salman Khan) की शेरखान को लेकर कई सालों से खबरें आ रही हैं। 2012 में जंगल एडवेंचर पर बनी इस फिल्म की शूटिंग (Movie Shooting) होने वाली थी लेकिन VFX का ज्यादा काम होने की वजह से फिल्म की शूटिंग ही शुरू नहीं हो पाई। फिर शेरदिल सलमान खान की फिल्म बीच में ही लटक गई। खबरों के मुताबिक सोहेल खान (Sohail Khan) ही सलमान खान अभिनीत शेर खान को डायरेक्ट करेंगे। इससे पहले सोहेल खान ने भाईजान की औजार, प्यार किया तो डरना क्या, हैलो ब्रदर और जय हो जैसी फिल्में डायरेक्ट (Sohail Khan Direction) की हैं।
Sohail Khan लेकर आ रहे हैं शेर खान
अब सोहेल खान इस प्रोजेक्ट को रिवाइव करने वाले हैं। सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के सीजन 10 के एक प्रमोशनल इवेंट में सोहेल खान ने बताया कि वो शेर खान के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। फिल्म की शूटिंग 2025 से शुरू हो जाएगी।फिल्म को इतने सालों तक ना बना पाने के बारे में सोहेल ने अपना रिएक्शन दिया और बताया, “VFX एक ऐसा एरिया है जहां टेक्नोलॉजी तेजी से बढ़ रही है। हर बार जब हम शेर खान की स्क्रिप्टिंग पूरी करते थे, तो मैं एक और मार्वल फिल्म देखता था और इससे मुझे यह महसूस होता था कि मैंने क्या लिखा है और मैं कैसा एक्शन चाहता हूं। मुझे पता था कि जब तक फिल्म आएगी, यह पुरानी लगने लगेगी।’'
फैंटेसी एडवेंचर में सलमान खान का कॉन्ट्रिब्युशन
समय के साथ सोहेल हॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्मों को समझने में कामयाब रहे हैं। सोहेल खान कहते हैं कि “तीन साल बाद रिलीज होने वाली किसी चीज को बनाना काफी चैलेंजेस लेकर आता है। मुझे एहसास हुआ कि मुझे कुछ ऐसा सोचना है जो फ्यूचर को दिखाए। ठीक इन्हीं जगहों पर मार्वल और डीसी फिल्में काम करती हैं।” सोहेल खान ने बताया कि वह इस साल अपनी लंबे समय से लंबित रोमांटिक -माई पंजाबी निकाह पर काम फिर से शुरू करेंगे - जिसमें रिपोर्ट के अनुसार, आयुष शर्मा मुख्य भूमिका में हैं।