Get App

"शाहरुख खान ने 'कभी अलविदा ना कहना' में मेरे रोल की नकल की थी": पाकिस्तानी एक्टर का चौंकाने वाला दावा

Kabhi Alvida Naa Kehna: पाकिस्तानी एक्टर तौकीर नासिर ने इंटरव्यू में दावा किया कि पाकिस्तानी ड्रामा 'परवाज' में उनका जो रोल था, शाहरुख खान ने हूबहू उसे अपनी फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना' में कॉपी कर लिया। पाकिस्तानी दिग्गज एक्टर ने कहा कि करण जौहर ने इस बात को स्वीकार नहीं किया है

Akhileshअपडेटेड Jul 09, 2024 पर 3:25 PM
"शाहरुख खान ने 'कभी अलविदा ना कहना' में मेरे रोल की नकल की थी": पाकिस्तानी एक्टर का चौंकाने वाला दावा
Kabhi Alvida Naa Kehna: शाहरुख खान ने 'कभी अलविदा ना कहना' में देव सरन का किरदार निभाया था

Shah Rukh Khan: पाकिस्तानी एक्टर तौकीर नासिर ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान पर 'चोरी' का आरोप लगाया है। नासिर ने दावा किया है कि 'किंग खान' ने साल 2006 में आई अपनी फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना' में उनके काम की नकल की थी और उन्हें उचित श्रेय तक नहीं दिया। तौकीर का दावा है कि शाहरुख खान ने करण जौहर की फिल्म में उनके ड्रामा सीरियल 'परवाज' से उनका रोल कॉपी किया। पाकिस्तानी एक्टर ने दुख जताया कि शाहरुख खान और करण जौहर ने उनके काम का क्रेडिट नहीं दिया। यूट्यूब चैनल 'जबरदस्त विद वसी शाह' पर एक इंटरव्यू में तौकीर नासिर ने ये दावा किया।

शाहरुख खान ने मशहूर डायरेक्टर करण जौहर की 'कभी अलविदा ना कहना (Kabhi Alvida Naa Kehna)' में देव सरन का किरदार निभाया था, जो साल 2006 में रिलीज हुई थी। अब तौकीर नासिर (Tauqeer Nasir) ने दावा किया है कि पाकिस्तानी ड्रामा सीरियल 'परवाज' में उनके किरदार और फिल्म में शाहरुख द्वारा निभाए गए कैरेक्टर के बीच सीधा संबंध है।

नासिर ने इंटरव्यू में दावा किया कि पाकिस्तानी ड्रामा 'परवाज' में उनका जो रोल था, शाहरुख खान ने हूबहू उसे 'कभी अलविदा ना कहना' में कॉपी कर लिया। पाकिस्तानी दिग्गज एक्टर ने कहा कि करण जौहर ने इस बात को स्वीकार नहीं किया है। उन्होंने कहा कि शाहरुख के किरदार को जिस तरह से जख्मी दिखाया गया, वह भी उन्हीं के किरदार से लिया गया।

"करण जौहर को क्रेडिट देना चाहिए था"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें