Shah Rukh Khan: पाकिस्तानी एक्टर तौकीर नासिर ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान पर 'चोरी' का आरोप लगाया है। नासिर ने दावा किया है कि 'किंग खान' ने साल 2006 में आई अपनी फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना' में उनके काम की नकल की थी और उन्हें उचित श्रेय तक नहीं दिया। तौकीर का दावा है कि शाहरुख खान ने करण जौहर की फिल्म में उनके ड्रामा सीरियल 'परवाज' से उनका रोल कॉपी किया। पाकिस्तानी एक्टर ने दुख जताया कि शाहरुख खान और करण जौहर ने उनके काम का क्रेडिट नहीं दिया। यूट्यूब चैनल 'जबरदस्त विद वसी शाह' पर एक इंटरव्यू में तौकीर नासिर ने ये दावा किया।