Shaitaan Review: राह चलते, अखबारों के पन्ने पलटते, बसों के शीशों पर और धार्मिक स्थलों के आस-पास की दीवारों पर आपने कई बास वशीकरण (Shaitaan Black Magic) से जुड़े ऐड देखे होंगे। उन्हें देखकर हंसते-खिलखिलाते आप भी आगे बढ़ गए होंगे। बात इतनी सी है कि ‘मानो तो भगवान ना मानो तो इंसान’ और फिर आता है शैतान। भूत-प्रेत (Shaitaan Horror Impact) की कहानियां अकसर आपके रोंगटे खड़े कर देती होंगे लेकिन वशीकरण ऐसी चीज है कि जिसमें आदमी चाहकर भी अपने होश में नहीं रहता है। अजय देवगन (Ajay Devgn Shaitaan) ने 2003 में उर्मिला मातोंडकर के साथ हॉरर फिल्म भूत की थी। वहीं आर. माधवन (R. Madhvan Shaitaan) की 13B भी इस कैटेगरी की बेमिसाल फिल्म है। अब दोनों दिग्गज कलाकारों को जोड़कर बनी है शैतान (Shaitaan Film Review) यानी एक्टिंग की परफेक्ट कॉकटेल। हर सीन के साथ आप फिल्म से कनेक्ट होते हैं, पलक झपकी तो एडवेंचर मिस। तो अपनी सीट की पेटी बांध लीजिए क्योंकि फिल्म में एक्टिंग, स्क्रीनप्ले, BGM, स्टोरी से लेकर एक्टिंग के परत दर परत समझा जाएगा।