Get App

Shark Tank India 4: जल्द आएगा शार्क टैंक इंडिया का चौथा सीजन, रजिस्ट्रेशन शुरू

Shark Tank India 4 Registration: शार्क टैंक इंडिया भारत का बेहद पॉपुलर रियलिटी शो है। अब तक शो के तीन सक्सेसफुल सीजन आ चुके हैं। वहीं अब शार्क टैंक इंडिया का चौथा सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। 24 जून को मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 25, 2024 पर 1:38 PM
Shark Tank India 4: जल्द आएगा शार्क टैंक इंडिया का चौथा सीजन, रजिस्ट्रेशन शुरू
Shark Tank India 4 Registration: इस शो में नए कारोबारी अपना आइडिया देते हैं। पसंद आने पर उन्हें फंडिंग की जाती है।

नए कारोबारियों को अपने नए विचारों को उड़ान देने में मदद करने वाला शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ का चौथा सीजन जल्द ही दस्तक देने वाला है। शो के तीन सीजन को इसके दिलचस्प कॉन्सेप्ट के लिए दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। इसने कई नए बिजनेसेज को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें एक बड़ा मंच दिया है। अब बिजनेसमैन इसमें भाग लेने के लिए कमर कस सकते हैं। इसकी वजह ये है कि मेकर्स ने 'शार्क टैंक इंडिया सीजन 4' के लिए एक प्रोमो जारी किया है। इसमें बताया गया है कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

प्रोमो में एक बिजनेस-माइंडेड व्यक्ति की कहानी दिखाई गई है। इसमें दिखाया गया है कि वो 9 से 5 की नौकरी में फंस गया है। बाद में उसे पछतावा होता है कि उसने अपना खुद का बिजनेस आखिर क्यों नहीं शुरू किया। प्रोमो के अंत में, उसे पता चलता है कि वह 9 से 5 की नौकरी के लिए नहीं बल्कि बिजनेस के लिए बना है।

ड्रीम जॉब नहीं सपनों के पीछे भागेगा इंडिया

प्रोमों में बताया गया है कि सिर्फ एक ड्रीम जॉब नहीं, भारत अपने सपनों के पीछे भागेगा। सोनी लिव पर शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसका प्रोमो रिलीज होते ही फैंस में खुशी का माहौल है। शो में हिस्सा लेने के लिए कंटेस्टेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को अपनी व्यक्तिगत जानकारी, बिजनेस आइडिया से जुड़ी डिटेल और एक वीडियो अपलोड करना होगा। जिसमें वे अपने आइडिया को विस्तार से समझा सकें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें