नए कारोबारियों को अपने नए विचारों को उड़ान देने में मदद करने वाला शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ का चौथा सीजन जल्द ही दस्तक देने वाला है। शो के तीन सीजन को इसके दिलचस्प कॉन्सेप्ट के लिए दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। इसने कई नए बिजनेसेज को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें एक बड़ा मंच दिया है। अब बिजनेसमैन इसमें भाग लेने के लिए कमर कस सकते हैं। इसकी वजह ये है कि मेकर्स ने 'शार्क टैंक इंडिया सीजन 4' के लिए एक प्रोमो जारी किया है। इसमें बताया गया है कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।