Shark Tank India: रियलिटी टीवी शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के पहले सीजन धूम मचा दी है। इस शो पर कॉन्टेस्टेंट्स अपने-अपने बिजनेस आइडियाज लेकर आए और जजों से फंडिंग मांगी। इस फंड से युवाओं को अपने स्टार्टअप को उड़ान भरने में सहायता मिलेगी। शो के कई जजों ने दिल खोलकर पैसे लगाए हैं। इस शो के जज पीयूष बंसल (Peyush Bansal) की एक छोटी सी भूल सुर्खियां बटोर रही है।
दरअसल लेंसकार्ट (Lenskart) के को-फाउंडर पीयूष बंसल को एक कॉन्टेस्टेंट को कहना था कि शार्क टैंक इंडिया शो में आपका स्वागत है, लेकिन पीयूष ने भूल से कह दिया कि वेलमक टू लेंसकार्ट (Welcome to Lenskart)। इतना कहते ही बाकी जजों ने पीषूष की मजाकिया लहजे में खिंचाई करनी शुरू कर दी और कहा कि – अरे यार कितना मार्केटिंग करोगे।
कॉन्टेस्टेंट अपने परफ्यूम के बारे में बताना चाह रही थी, जिस पर शार्क के बाकी जजों ने कहा कि पीयूष कॉन्टेस्टेंट के परफ्यूम को भी ग्लासेस बना देंगे। पीयूष ने अपनी इस गड़बड़ी को सोनी चैनल से प्रसारित नहीं करने का अनुरोध किया, हालांकि चैनल ने इसे प्रसारित करने के अपने फैसले को बरकरार रखा। रोहन जोशी और तन्मय भट्ट से बातचीत करते हुए बंसल ने कहा कि मुझे बिल्कुल भी ध्यान नहीं रहा कि मैं क्या कह गया। मैंने जैसे ही कहा कि लेंसकार्ट में आपका स्वागत है, इतना सुनते ही सब लोग हंसने लगे।
बंसल ने कहा कि जूम मीटिंग के दौरान यही कहने की आदत है। जो कि शार्क टैंक इंडिया शो पर गलती हो गई। दो साल जूम पे ही निकाला है। कोई आता है तो सबसे पहले बोलते हैं लेंसकार्ट में आपका स्वागत है। तो वहीं मुंह से निकल गया। फिर मैंने सोनी से बोला कि यार इसको मत दिखाना, मेरे से गलती हो गई। तो वो कहते हैं कि ये तो पक्का दिखाएंगे।
बता दें कि शार्क टैंक इंडिया का पहला सीजन सफलता पूर्वक खत्म हो गया है। इस सीजन में कुल 35 ऐपिसोड प्रसारित हुए हैं। पहले सीजन में करीब 67 स्टार्टअप्स को अब तक कुल 57 लाख डॉलर (करीब 42 करोड़ रुपये) की फंडिंग मिल चुकी है। यह शो हमेशा सुर्खियों में रहा है। कभी जजों की टिप्पणी से तो कभी स्टार्टअप की कहानी लोगों के दिलों को छू गई।