Sonam Kapoor Pregnant: मां बनने वाली हैं एक्ट्रेस सोनम कपूर, करीना कपूर खान ने शुरू की ये खास प्लानिंग

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर आहूजा ने सोमवार को बताया कि वह अपने पहले बच्चे मां बनने वाली हैं

अपडेटेड Mar 21, 2022 पर 4:40 PM
Story continues below Advertisement
सोनम कपूर ने साल 2018 में बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी की थी

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और उनके पति आनंद आहूजा अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर जल्द ही अपने पहले बच्चे की मां बनने वाली हैं। अभिनेत्री ने अपने पति आनंद अहूजा (Anand Ahuja) के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की है।

सोनम की इस खुशखबरी की घोषणा के बाद तमाम बॉलीवुड सिलेब्स भी खुशी जता रहे हैं और कपल को बधाई दे रहे हैं। करीना कपूर खान, एकता कपूर, अनन्या पांडे, खुशी कपूर, जैकलीन फर्नांडीस, अनुशाल कपूर, वाणी कपूर, शनाया कपूर सहित तमाम अन्य सिलेब्रिटीज ने सोनम और आनंद को शुभकामनाएं दीं।

अभिनेत्री करीना कपूर खान ने सोनम के पोस्ट पर कमेंट सेक्शन में लिखा, 'Wohoooooooo... तुम दोनों के लिए बहुत खुश हूं। बच्चों को साथ खेलते देखने के लिए इंतजार नहीं हो रहा है।' उम्मीद करते हैं अगस्त-सितंबर तक सोनम और आनंद के घर किलकार‍ियां गूंजने लगेगी।


ये भी पढ़ें- Cyclone Asani: आज से लेकर अगले 3 दिनों तक इन राज्यों में तेज हवाओं के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

सोनम कपूर ने साल 2018 में बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी की थी। शादी के तकरीबन 4 साल बाद वह प्रेग्नेंट हैं और उन्होंने पति आनंद के साथ कुछ कमाल की तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस को अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में जानकारी दी है।

सोनम ने अपने पति आनंद के साथ प्रेग्नेंसी फोटोशूट कराया है। इन तस्वीरों में सोनम कपूर ब्लैक कलर का टॉप पहनकर सोफा पर लेटी हुई दिख रही हैं और उन्होंने अपना सिर अपने पति आनंद की गोद में रखा हुआ है। तस्वीरों में सोनम का बेबी बंप भी नजर आ रहा है।

इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए सोनम ने लिखा, 'चार हाथ, तुम्हारे पालन-पोषण के लिए हम यथासंभव बेहतर प्रयास कर सकते हैं। दो दिल, जो हर कदम पर तुम्हारे साथ मिलकर धड़केंगे। कौन तुम्हें प्यार एवं सहयोग करेगा। हम तुम्हारा स्वागत करने के लिए और अधिक इंतजार नहीं कर सकते।'

'नीरजा', 'रांझना' और 'दिल्ली 6' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से चर्चा में आईं सोनम और आनंद ने 2018 में शादी की थी। वह 2019 में आखिरी बार हास्य फिल्म 'द जोया फैक्टर' में नजर आयी थीं। अब वह अपनी अगली फिल्म 'ब्लाइंड' में नजर आएंगी।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 21, 2022 4:40 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।