Tunisha Sharma Suicide Case: महाराष्ट्र के पालघर पुलिस ने टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में उनके 27 वर्षीय साथी अभिनेता शीजान एम खान (Sheezan Mohammed Khan) को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने बताया कि 21 साल की तुनिषा शर्मा ने शनिवार को वसई इलाके में एक सीरियल के सेट पर कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। तुनिषा की मां वनिता शर्मा की शिकायत पर खान के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी।
FIR के अनुसार, दोनों अभिनेता रिश्ते में थे और 15 दिन पहले उनका रिश्ता टूट गया था। बताया जा रहा है कि तुनिशा ब्रेकअप को लेकर परेशान थी। तुनिशा शर्मा की मां का कहना है कि शीजान से बेहद परेशान चल रही थीं। इससे तंग आकर उन्होंने खुदकुशी जैसा इतना बड़ा कदम उठा लिया।
शीजान खान का जन्म 9 सितंबर 1994 को महाराष्ट्र के मुंबई में एक मुस्लिम परिवार में हुआ है। एक्टर ने मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हुआ है। पेशे से वह एक्टर और मॉडल हैं। शीजान ने कम उम्र में एक्टिंग की दुनिया में एंट्री ले ली थी। खान ने अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल (Ali Baba: Dastaan-E-Kabul) जैसे शो में अभिनय किया है, जिसमें वह तुनिषा के साथ मुख्य भूमिका में थे।
'जोधा अकबर' टेलीविजन शो में शीजान को अकबर के बचपन का रोल अदा करते हुए देखा गया था। 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' की शूटिंग के दौरान चाय के ब्रेक के बाद तुनिशा वॉशरूम में मृत पाई गई थीं। वह कई हिंदी भाषा के टीवी शो जैसे Silsila Pyaar Ka, Ek Thi Rani Ek Tha Raavan, Nazar 2 और Pavitra: Bharose Ka Safar में भी दिखाई दे चुके हैं।
अभिनेता की दो बड़ी बहनें हैं फलक और शफाक नाज हैं, जो टीवी कलाकार हैं। वहीं, शर्मा ने टीवी धारावाहिक ‘भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप’ के अलावा ‘फितूर’ और ‘बार बार देखो’ जैसी फिल्मों में अभिनय के जरिये पहचान हासिल की थी।
4 दिन की हिरासत में भेजा गया
वालिव पुलिस थाने के थाना प्रभारी अधिकारी ने बताया कि शर्मा की मां की शिकायत पर वालिव पुलिस ने मृतका के साथ काम करने वाले अभिनेता शीजान एम खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत मामला दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद शीजान खान को वसई मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि शर्मा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला है कि अभिनेत्री की मौत फांसी लगाने से हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस शर्मा की मौत के सटीक कारणों का पता लगाने में जुटी है। यह घटना शनिवार को एक सेट पर हुई थी, जहां धारावाहिक ‘अली बाबा: दास्तां-ए-काबुल’ की शूटिंग की जा रही थी।
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि शर्मा सेट पर शौचालय गई थीं, लेकिन काफी देर तक नहीं लौटीं। फिर जब दरवाजा तोड़ा गया तो वह अंदर फंदे से लटकी मिलीं। शर्मा की मां ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि उनकी बेटी और खान एक-दूसरे से प्यार करते थे। उन्होंने खान को अपनी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का जिम्मेदार ठहराया है। अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।