विजय सेतुपति की फिल्म ‘महाराजा’ इन दिनों अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी धूम मचा रही है। सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म ने दुनियाभर को अपना दीवाना बना दिया है। खासकर चीन में इस फिल्म को काफी पंसद किया जा रहा है। फिल्म के रिलीज के 15 दिन बाद भी यह फिल्म चीनी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। महाराजा फिल्म को चीन में 29 नवंबर को रिलीज किया गया था, जिसके बाद से ही यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। निथिलन स्वामीनाथन ने डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में विजय सेतुपति, अनुराग कश्यप और ममता मोहनदास लीड रोल में है।
