Vikrant Massey Retirement: विक्रांत मैसी बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। वह अपनी सभी फिल्मों में अपनी एक्टिंग के बदौलत दर्शकों के दिल में अपनी एक खास जगह बनाई है। एक्टर विक्रांत मैसी अभी अपने फिल्मी करियर में बेहतरीन दौर से गुजर रहे हैं, हाल ही में आई इनकी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट में इनकी एक्टिंग की काफी तारीफ की गई। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस फिल्म की तारीफ की थी। अपने करियर के बेहतरीन दौर से गुजर रहे एक्टर ने विक्रांत मैसी ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। उन्होंने एक्टिंग से संन्यास लेने की घोषणा की है।