टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) पापा बन गए हैं। मंगलवार को उनकी पत्नी हेजल कीच (Hazel Keech) ने बेटे को जन्म दिया है। इस कपल ने यह खुशखबरी साझा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। युवराज ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। गणतंत्र दिवस से ठीक एक दिन पहले उनके घर में किलकारियां गूंजी, इससे परिवार में खुशी का माहौल है।