क्रिकेटर्स पर बायोपिक बनाना अब एक ट्रेंड बन गया है। पहले ही 83 और एमएस Dhoni: The untold story जैसी फिल्में क्रिकेट फैंस का दिल जीत चुकी हैं। अब बारी युवराज सिंह की कहानी की है। क्रिकेट की दुनिया के सुपरहीरो युवराज सिंह की बायोपिक जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखाई देगी। जिसे भूषण कुमार और रवि भगचंदका प्रोड्यूस करेंगे। हालांकि, फिल्म के लीड रोल को लेकर पहले कुछ अनुमान लगाए जा रहे थे। विक्की कौशल और रणवीर सिंह के नाम सामने आए थे, लेकिन अब खबर आ रही है कि युवराज सिंह के किरदार में सिद्धांत चतुर्वेदी नजर आ सकते हैं।