Credit Cards

'मुझे उसकी पिंक चप्पल पहननी पड़ी...': युवराज सिंह इस मशहूर एक्ट्रेस को कर चुके हैं डेट, अब किया चौंकाने वाला खुलासा

Yuvraj Singh SHOCKING Claim: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने 2007/08 बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान की कुछ निजी बातें शेयर की है, जिसमें उन्होंने 'मंकीगेट' कांड के लिए बदनाम सीरीज पर एक चैंकाना वाला खुलासा किया है। उस दौरान उन्हें 'पिंक स्लिप-ऑन पहनना पड़ा था'

अपडेटेड Sep 26, 2024 पर 4:33 PM
Story continues below Advertisement
Yuvraj Singh SHOCKING Claim: युवराज सिंह ने 2007 के भारत-ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान जिस अभिनेत्री को डेट किया था

Yuvraj Singh SHOCKING Claim: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने 2007 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाया है। भारत के सबसे प्रतिष्ठित ऑलराउंडरों में से एक युवराज ने हाल ही में क्लब प्रेयरी फायर (Club Prairie Fire) पॉडकास्ट पर अपने क्रिकेट के दिनों का एक हल्का-फुल्का और चौंकाने वाला किस्सा सुनाया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 2007-08 की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान कुछ सनसनीखेज बातें शेयर की, जो 'मंकीगेट' स्कैंडल (Monkeygate scandal) के लिए कुख्यात थी। युवराज सिंह का वीडियो वायरल हो गया है।

युवराज सिंह ने 2007 में एक बॉलीवुड एक्ट्रेस को डेट करने को लेकर एक चौंकाने वाला किस्सा बताया। क्रिकेटर ने खुलासा किया कि जब वह और टीम इंडिया 2007-08 के प्रसिद्ध टेस्ट दौरे में ऑस्ट्रेलिया का सामना कर रहे थे, तब वह एक एक्ट्रेस को डेट कर रहे थे। यह वही दौरा था जिसमें सिडनी में कुख्यात 'मंकीगेट' हुआ था। युवराज ने दावा किया कि वह आज एक बहुत ही बड़ी एक्ट्रेस हैं। उस समय वह एक्ट्रेस एक फिल्म की शूटिंग के लिए ऑस्ट्रेलिया में थी। इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के दौरे के दौरान युवराज के साथ कैनबरा चली गई।

जब वह उससे मिले तो युवराज अपने करियर के तनावपूर्ण दौर से गुजर रहे थे। उन्होंने उस दौरे के दौरान अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। वह अपने ऊपर काफी दबाव महसूस कर रहे थे। इसके कारण, वह खेल पर ध्यान केंद्रित करना चाहते थे। इसी वजह से क्रिकेटर ने एक्ट्रेस से कुछ समय के लिए उनसे न मिलने के लिए कहा।


नाम का नहीं किया खुलासा

युवराज ने क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा, "मैं एक अभिनेत्री को डेट कर रहा था। मैं उसका नाम नहीं लूंगा। (वह) इस समय बहुत अच्छी हैं और बहुत अनुभवी हैं। वह एडिलेड में शूटिंग कर रही थीं। मैंने उनसे कहा, सुनिए... चलो कुछ समय के लिए नहीं मिलते हैं, क्योंकि मैं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हूं। मुझे (क्रिकेट पर) ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। फिर वह बस में मेरे साथ कैनबरा चली गईं। दो टेस्ट में मैंने ज्यादा रन नहीं बनाए। मैंने पूछा, 'तुम यहां क्या कर रही हो?' इस पर वह बोली, 'मैं तुम्हारे साथ समय बिताना चाहती हूं।"

उन्होंने आगे कहा, "तो, मैं उनसे रात में मिला और हमने बातचीत शुरू की। मैंने उनसे कहा कि आपको अपने करियर पर ध्यान देने की जरूरत है और मुझे अपने (करियर) पर... क्योंकि मैं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हूं और आप जानते हैं कि इसका क्या मतलब है। वैसे भी, हम कैनबरा से एडिलेड के लिए निकल रहे थे। उन्होंने मेरा सूटकेस पैक कर दिया।"

....जूता हुआ गायब

हालांकि, युवराज को यह देखकर आश्चर्य हुआ कि उन्होंने उनके जूते सूटकेस में पैक कर दिए थे। फिर टीम के बस में चढ़ने से 10 मिनट पहले ही उन्हें पता चला कि जूते गायब हैं। उनके पास पहनने के लिए कुछ नहीं होने के कारण एक्ट्रेस ने उन्हें अपने पिंक स्लिप ऑन (Pink Slip-Ons) पहनने का सुझाव दिया। कोई और विकल्प न होने पर युवराज ने स्लिप-ऑन पहन लिए।

युवराज ने हंसते हुए कहा, "सुबह, मैं सोच रहा था कि 'मेरे जूते कहां हैं?' उसने कहा, 'मैंने उन्हें पैक कर दिया है'। मैंने पूछा, 'मैं बस में कैसे जाऊंगा'? उसने कहा, 'मेरे पहन लो...'। उसके पास ये पिंक स्लिप-ऑन थे। मैं सोच रहा था, 'हे भगवान'। मुझे वो पिंक स्लिप-ऑन पहनने थे...मैं उन्हें छिपाने के लिए अपने बैग को अपने जूतों के सामने रख रहा था। लोगों ने इसे देखा और उन्होंने मेरे लिए तालियां बजाईं। मुझे एयरपोर्ट पर तब तक पिंक स्लिप-ऑन पहनना पड़ा जब तक कि मैंने वहां से फ्लिप-फ्लॉप नहीं खरीद लिए।"

ये भी पढे़ं- Cyber attack: रणवीर अल्लाहबादिया के सभी YouTube वीडियो डिलीट? दोनों यूट्यूब चैनल हैक, नाम बदलकर रखा Tesla

बता दें कि युवराज सिंह का नाम किम शर्मा और दीपिका पादुकोण सहित कई बॉलीवुड एक्ट्रेस एवं मॉडल के साथ जुड़ चुका है। तमाम अफवाहों के बीच साल 2016 में उन्होंने एक्ट्रेस हेजल कीच से शादी की। फिलहाल, कपल के दो बच्चे हैं। युवराज सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।