उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एक कार दुर्घटना में घायल हो गए हैं। उन्हें छाती में चोट आई है। यह दुर्घटना 24 अक्टूबर को देर रात में हुई, जब उनकी कार काशीपुर में एक डिवाइडर से टकरा गई। रावत हलद्वानी से काशीपुर जा रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, रावत के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) और अन्य सहयोगी भी उनके साथ गाड़ी में मौजूद थे और इन लोगों को भी चोटें आई हैं। एक सूत्र ने बताया कि इन लोगों के हाथ और सिर में चोट लगी है।