Get App

Farmers Protest: प्रदर्शनकारी किसानों ने तोड़ दिए पुलिस बैरिकेड, दिल्ली की ओर मार्च कर रहे किसान

Delhi Farmers Protest: भारतीय किसान परिषद के नेतृत्व में किसानों के पहले समूह ने सोमवार को अपना मार्च शुरू किया, पुलिस ने बैरिकेड्स लगा दिए और नोएडा से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की। प्रदर्शनकारियों को दोपहर में नोएडा के महामाया फ्लाईओवर से अपना मार्च शुरू करना था

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 02, 2024 पर 6:01 PM
Farmers Protest: प्रदर्शनकारी किसानों ने तोड़ दिए पुलिस बैरिकेड, दिल्ली की ओर मार्च कर रहे किसान
Farmers Protest: प्रदर्शनकारी किसानों ने तोड़ दिए पुलिस बैरिकेड, दिल्ली की ओर मार्च कर रहे किसान

पंजाब के किसानों ने नोएडा में दलित प्रेरणा स्थल के पास पुलिस बैरिकेड को तोड़ दिया और दिल्ली की ओर बढ़ना शुरू कर दिया। इन किसानों ने घोषणा की थी कि वे न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर चर्चा की मांग के लिए दिल्ली की ओर मार्च करेंगे। भारतीय किसान परिषद के नेतृत्व में किसानों के पहले समूह ने सोमवार को अपना मार्च शुरू किया, पुलिस ने बैरिकेड्स लगा दिए और नोएडा से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए सलाह जारी की।

भारतीय किसान परिषद के नेतृत्व में किसानों के पहले समूह ने सोमवार को अपना मार्च शुरू किया, पुलिस ने बैरिकेड्स लगा दिए और नोएडा से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की। प्रदर्शनकारियों को दोपहर में नोएडा के महामाया फ्लाईओवर से अपना मार्च शुरू करना था।

कैसी है पुलिस की तैयारी?

दिल्ली पुलिस के पूर्वी रेंज के ACP सागर सिंह कलसी ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया था कि किसानों के विरोध के कारण, उन्होंने पूर्वी दिल्ली के सभी बड़े, छोटे बॉर्डर पर मजबूत और कड़ी व्यवस्था की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें