Farmers Protest: 'दिल्ली चलो' आंदोलन में भाग ले रहे किसान नेताओं ने 5 साल तक दाल, मक्का और कपास की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर किए जाने के केंद्र के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह प्रस्ताव किसानों के हित में नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने बुधवार यानी 21 फरवरी को फिर 'दिल्ली कूच' करने की घोषणा की है। किसान मजदूर मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंधेर ने हरियाणा से लगे पंजाब के शंभू बॉर्डर पर कहा, "हम सरकार से अपील करते हैं कि या तो हमारे मुद्दों का समाधान किया जाए या बैरिकेड्स हटाकर हमें शांतिपूर्वक विरोध-प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली जाने की अनुमति दी जाए।"