फॉक्सकॉन ने बेंगलुरु में खरीदी 300 करोड़ रुपये की जमीन, सरकार के साथ साइन किया MOU

फॉक्सकॉन जो कि एप्पल आईफोन (Apple iPhone) में इस्तेमाल होने वाले पार्ट्स की सबसे बड़ी सप्लायर है उसने कर्नाटक के बेंगलुरू ग्रामीण डिस्ट्रिक में 300 करोड़ रुपये से 300 एकड़ जमीन खरीदी है। कंपनी ने इस बात की जानकारी लंदन स्टॉक एक्सचेंज की फाइलिंग में दी है। कंपनी ने यह जमीन बेंगलुरु के बाहरी इलाके में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास देवनहल्ली में खरीदी है

अपडेटेड May 09, 2023 पर 10:18 PM
Story continues below Advertisement
फॉक्सकॉन एप्पल आईफोन (Apple iPhone) में इस्तेमाल होने वाले पार्ट्स की सबसे बड़ी सप्लायर है

हॉन हाई प्रेसिजन इंडस्ट्री ने कर्नाटक के बेंगलुरू ग्रामीण डिस्ट्रिक में 300 करोड़ रुपये से 300 एकड़ जमीन खरीदी है। कंपनी ने इस बात की जानकारी लंदन स्टॉक एक्सचेंज की फाइलिंग में दी है। यह खरीदारी उसकी सहायक कंपनी फॉक्सकॉन होन हाई टेक्नोलॉजी इंडिया मेगा डेवलपमेंट की ओर से 9 मई को की गई थी। बता दें कि फॉक्सकॉन एप्पल आईफोन (Apple iPhone) में इस्तेमाल होने वाले पार्ट्स की सबसे बड़ी सप्लायर है।

कहां खरीदी गई है ये जमीन

कंपनी ने यह जमीन बेंगलुरु के बाहरी इलाके में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास देवनहल्ली में खरीदी है। इस कदम से कंपनी चीन के प्रभाव से दूर अपने प्रोडक्शन में तेजी लाना चाहती है। कर्नाटक सरकार के उद्योग और वाणिज्य विभाग के इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कमीश्नर गुंजन कृष्णा ने मनीकंट्रोल को बताया कि कंपनी 10 मई के बाद जमीन पर कब्जा लेगी। 20 मार्च को, कर्नाटक सरकार ने फॉक्सकॉन के साथ एक मेगा समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया, जिसमें एक मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए 8,000 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट किया जाएगा। इससे कर्नाटक में 50,000 लोगों को रोजगार मिल सकेगा।

Byju’s जुटा रही 1 अरब डॉलर की भारी फंडिंग, मिडिल ईस्ट की सॉवेरन फंड करेगी बड़ा निवेश


फॉक्सकॉन ने लिखा था CM बोम्मई को एक पत्र

6 मई को बोम्मई को लिखे एक पत्र में, फॉक्सकॉन ने बेंगलुरु में अपने 'प्रोजेक्ट एलीफेंट' के हिस्से के रूप में एक इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण इकाई स्थापित करने की इच्छा व्यक्त की थी। लियू के नेतृत्व में फॉक्सकॉन के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम और कंपनी के 16 वरिष्ठ एग्जीक्यूटिव 3 मार्च को बेंगलुरु में थे। 3 मार्च को, बेंगलुरू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास देवनहल्ली तालुक में डोड्डाबल्लापुर में सूचना प्रौद्योगिकी निवेश क्षेत्र (ITIR) इंडस्ट्रियल एरिया में फॉक्सकॉन के लिए मैन्युफैक्चरिंग सुविधा के लिए 300 एकड़ जमीन की पहचान की गई थी। इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण इकाई को राज्य के भीतर अगले 10 वर्षों में 1 लाख से अधिक रोजगार के अवसर पैदा करने का अनुमान था। एक दिन बाद, 4 मार्च को, कंपनी ने कहा कि उसने यात्रा के दौरान नए निवेश के लिए कोई बाध्यकारी, निश्चित समझौता नहीं किया है। केंद्रीय उद्यमिता, इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भी ट्वीट किया था कि Apple फोन कर्नाटक में 300 एकड़ के एक नए कारखाने में बनाए जाएंगे।

15 मई को भारत में एक समारोह आयोजित करेगा फॉक्सकॉन

इस महीने की शुरुआत में आईटी और उद्योग के तेलंगाना के प्रधान सचिव जयेश रंजन ने मनीकंट्रोल को बताया कि फॉक्सकॉन 15 मई को राज्य में ग्राउंड-ब्रेकिंग"समारोह आयोजित करेगा। इससे राज्य में लगभग 1 लाख रोजगार पैदा होने की उम्मीद की जा रही है। कथित तौर पर यह भारत में कंपनी का सबसे बड़ा सिंगल आउटले होगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।