Get App

Vaccination Drive: सस्ते पेट्रोल से लेकर फ्री मोबाइल तक... वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को मिल रहा कई शानदार ऑफर, जानें डिटेल्स

भारत में कोविड-19 वैक्सीन की डोज का कुल आंकड़ा 130 करोड़ के पार हो गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 09, 2021 पर 1:55 PM
Vaccination Drive: सस्ते पेट्रोल से लेकर फ्री मोबाइल तक... वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को मिल रहा कई शानदार ऑफर, जानें डिटेल्स

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि भारत में कोविड-19 वैक्सीन की डोज का कुल आंकड़ा बुधवार को 130 करोड़ के पार हो गया है। बुधवार को शाम 7 बजे तक लोगों को 72 लाख से अधिक वैक्सीन लगाए गए। इस बीच, देश के कई राज्यों में स्थानीय निकाय वैक्सीनेशन अभियान को बढ़ावा देने के लिए पेट्रोल-दवा की कीमतों में छूट के साथ लकी ड्रॉ के जरिए फ्री इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, मोबाइल फोन से लेकर रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन और LED टीवी का शानदार ऑफर दे रहे हैं।

गुजरात में मिल रहा 60 हजार रुपये का मोबाइल

गुजरात के अहमदाबाद नगर निगम लोगों को कोविड-19 के खिलाफ पूर्ण वैक्सीनेशन के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए एक लकी ड्रॉ योजना लेकर आया है, जिसमें घोषणा की गई है कि दूसरी डोज ले चुके लोग इस योजना के पात्र होंगे और विजेता को 60,000 रुपये का फ्री स्मार्टफोन दिया जाएगा। गुजरात में नगर निकाय समय-समय पर वैक्सीनेशन के लिए पात्र लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के प्रति आकर्षित करने के लिए योजनाएं लेकर आता है ताकि 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें