केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि भारत में कोविड-19 वैक्सीन की डोज का कुल आंकड़ा बुधवार को 130 करोड़ के पार हो गया है। बुधवार को शाम 7 बजे तक लोगों को 72 लाख से अधिक वैक्सीन लगाए गए। इस बीच, देश के कई राज्यों में स्थानीय निकाय वैक्सीनेशन अभियान को बढ़ावा देने के लिए पेट्रोल-दवा की कीमतों में छूट के साथ लकी ड्रॉ के जरिए फ्री इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, मोबाइल फोन से लेकर रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन और LED टीवी का शानदार ऑफर दे रहे हैं।