Credit Cards

पुरानी कारों की बिक्री से लेकर ड्रोन बनाने तक, MS धोनी ने इन 7 कारोबार में किया है निवेश

धोनी की सालाना आय करीब 50 करोड़ रुपये है और उनकी कुल संपत्ति अभी करीब 113 मिलियन डॉलर (₹846 करोड़ रुपये) की है

अपडेटेड Jun 09, 2022 पर 2:31 PM
Story continues below Advertisement
महेंद्र सिंह धोनी ने सोमवार को ड्रोन कंपनी गरुड़ एयरोस्पेस में निवेश का ऐलान किया

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कई कंपनियों में निवेश कर रखा है। इनमें स्पोर्ट्स से लेकर फूड एंड बेवरेजेज और ऑटो कंपनियां तक शामिल है। उनका सबसे ताजा निवेश गरुड़ा एयरोस्पेस (Garuda Aerospace) में किया है, जो एक ड्रोन बनाने वाली कंपनी है। आइए उनके सभी निवेश के बारे में एक-एक कर जानते हैं-

गरुड़ एयरोस्पेस

महेंद्र सिंह धोनी ने सोमवार 6 जून को ड्रोन बनाने वाली कंपनी गरुड़ एयरोस्पेस (Garuda Aerospace) में निवेश करने का ऐलान किया। हालांकि उन्होंने कितनी रकम लगाई है, इस पर अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है। धोनी इस कंपनी के ब्रांड एंबेस्डर भी होंगे। कंपनी के CEO अग्निश्वर जयप्रकाश ने कहा है कि धोनी ने हमें बतौर निवेशक और ब्रांड एंबेस्डर के तौर पर जॉइन किया है। उन्होंने आगे कहा कि जैसी हमारी सोच है, वैसी ही धोनी की भी सोच है। हमें उनसे बेहतर पार्टनर और ब्रांड एंबेस्डर नहीं मिल सकता था। कंपनी में धोनी थोड़े-थोड़े पैसे निवेश करेंगे।

गरुड़ एयरोस्पेस की शुरुआत साल 2015 में हुई थी। कंपनी का दावा है कि वो कम बजट वाले ड्रोन बेस्ड सॉल्यूशन मुहैया कराएगी। इतनी ही नहीं कंपनी 38 अलग-अलग एप्लीकेशन वाली ड्रोन बनाएगी। इसमें सैनिटाइजेशन, एग्रीकल्चर स्प्रेइंग, मैपिंग, इंडस्ट्री, सिक्योरिटी, डिलीवरी और निगरानी जैसी तमाम चीजें शामिल की गई हैं।


यह भी पढ़ें- उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 94 अंक और निफ्टी 15 अंक गिरकर हुए बंद, जानिए कल कैसी रह सकती है इनकी चाल

खाताबुक (Khatabook)

खाताबुक ने मार्च 2020 में धोनी के साथ पार्टनरशिप का ऐलान किया। धोनी इस कंपनी के निवेशक होने के साथ ब्रांड एंबेसडर भी हैं। खाताबुक देश MSMEs सेक्टर के लिए यूटिलिटी सॉल्यूशंस मुहैया कराता ही। इसके लॉन्च होने के एक साल के अंदर ही 12 भाषाओं में 5 करोड़ मर्चेंट इसके प्लेटफॉर्म से जुड़ गए थे।

धोनी ने 17 मार्च 2020 को दिए एक बयान में देश में कई नए जमाने की कंपनियां हैं, लेकिन इनमें से बहुत कम ही कंपनियां ऐसी हैं, जो खाताबुक की तरह जमीनी स्तर पर बदलाव ला रही हैं। उनके मुताबिक, खाताबुक का भारत के छोटे व्यापारियों और खुदरा विक्रेताओं के जीवन पर व्यापक प्रभाव पड़ा है।

7इंकब्रूज (7InkBrews)

7InkBrews एक फूड एंड वेबरेज कंपनी है। कंपनी ने पिछले साल अप्रैल में धोनी को बतौर ब्रांड एंबेसडर साइन किया था। इसी दौरान धोनी इस कंपनी के शेयरहोल्डर भी बन गए थे। 7InkBrews ने पिछले साल कॉप्टर7 (Copter7) ब्रांडनेम से चॉकलेट और बेवरेजेस (एल्कोहलिक और नॉन-एल्कोहलिक दोनों) की एक पूरी सीरीज लॉन्च की थी, जो धोनी के ऐतिहासिक हेलीकॉप्टर और उनके जर्सी नंबर से प्रभावित है।

कार्स24 (CARS24)

धोनी ने अगस्त 2019 में पुरानी कारों की खरीद-फरोख्त वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म कार्स24 में निवेश किया था। कंपनी ने बताया था धोनी कंपनी के शेयरहोल्डर होने के साथ-साथ ब्रांड एंबेसडर भी होंगे। कार्स24 साल 2015 में शुरू हुई थी और यह देश में पुरानी गाड़ियो की खरीद-बिक्री का एक बड़ा बाजार है।

होमलेन (HomeLane)

धोनी ने अगस्त 2021 में घरों के इंटीरियर डिजाइनिंग से जुड़ी कंपनी होमलेन में निवेश किया था। साझेदारी के तरह धोनी कंपनी के इक्विटी शेयरहोल्डर होने के अलावा उसके ब्रांड एंबेसडर भी होंगे। हालांकि धोनी ने कितना निवेश किया है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है। होमलेन को 2014 में शुरू किया गया था और फिलहाल वह बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, एनसीआर और कोलकाता सहित देश के 16 शहरों में मौजूद है। होमलेन अपने ग्राहकों को 45 दिनों के अंदर इंटीरियर डिलीवर करने की गांरटी देती है और अगर 45 दिन से अधिक समय लगता है तो कंपनी उतने दिनों का रेंट देती है।

होटल माही रेजिडेंसी (Hotel Mahi Residency)

बहुत से लोग नहीं जानते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी झारखंड के रांची में स्थित होटल माही रेजीडेंसी के मालिक हैं जो क्रिकेटर का होम टाउन है। इस होटल की अन्य कोई फ्रेंचाइजी नहीं है।

स्पोर्ट्सफिट वर्ल्ड (SportsFit World)

धोनी, स्पोर्ट्सफिट वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी के मालिक है, जो देश भर में 200 से अधिक जिम चलाती है। इन जिम को स्पोर्ट्सफिट वर्ल्ड के नाम से चलाया जाता है।

846 करोड़ रुपये की संपत्ति

Caknowledge.com वेबसाइट के मुताबिक, धोनी की कुल संपत्ति अभी करीब 113 मिलियन डॉलर (₹846 करोड़ रुपये) की है। विभिन्न कंपनियों के विज्ञापनों और निवेश से उन्हें करीब सालाना 50 करोड़ रुपये की इनकम होती है, जबकि उनकी आईपीएल सैलरी करीब 12 करोड़ रुपये है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।