G20 Summit in India 2023: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित महात्मा गांधी के स्मारक राजघाट पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद रविवार सुबह वियतनाम के लिए रवाना हो गए। अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में भारत की अपनी पहली यात्रा के तहत बाइडेन दो दिवसीय G-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे थे। उन्होंने उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ PMO में द्विपक्षीय वार्ता की थी। बाइडेन ने शनिवार को G-20 शिखर सम्मेलन के प्रमुख सत्रों में भी भाग लिया।
अपनी 50 मिनट से अधिक की बातचीत में पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन ने द्विपक्षीय प्रमुख रक्षा साझेदारी को और गहरा एवं विविध बनाने का संकल्प लिया। उन्होंने भारत द्वारा 31 ड्रोन की खरीद और जेट इंजन को मिलकर विकसित करने की दिशा में आगे बढ़ने का स्वागत किया।
पीएम मोदी ने रविवार को ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा को जी20 ग्रुप की अध्यक्षता ट्रांसफर करते हुए पारंपरिक गैवल (एक प्रकार का हथौड़ा) सौंपा। इस मौके पर लूला डी सिल्वा ने उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं के हितों से जुड़े मुद्दों को आवाज देने के लिए भारत की सराहना की।
जी20 शिखर सम्मेलन के समापन सत्र में पीएम मोदी ने ब्राजील को इस ग्रुप की अध्यक्षता के लिए गैवल सौंपा और शुभकामनाएं दीं। ब्राजील आधिकारिक रूप से इस साल 1 दिसंबर को जी20 समूह के अध्यक्ष का कार्यभार संभालेगा।
लूला डी सिल्वा ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी। साथ ही उभरती अर्थव्यवस्थाओं के हितों से जुड़े मुद्दों को आवाज देने के भारत के प्रयासों के लिए उसका आभार जताया। सिल्वा ने सामाजिक समावेशन, भूख के खिलाफ लड़ाई, ऊर्जा परिवर्तन और सतत विकास को जी20 की प्राथमिकताओं के रूप में सूचीबद्ध किया।
इस दौरान पीएम मोदी कहा कि अफ्रीकी यूनियन का जी20 में शामिल होना अधिक समावेशी वैश्विक वार्ता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने साथ ही संपूर्ण विश्व के हित को ध्यान में रखते हुए सामूहिक प्रयासों की जरूरत को रेखांकित किया।
बता दें कि जी20 की भारत की अध्यक्षता के दौरान एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर शनिवार को अफ्रीकी यूनियन का समूह के नए स्थायी सदस्य के रूप में शामिल होना रहा। साल 1999 के बाद इस प्रभावशाली समूह का यह पहला विस्तार था।