G20 समिट के दौरान 3 दिन बंद रहेंगे इन मेट्रो स्टेशन के गेट, 'टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड' की बिक्री शुरू

G20 Summit In India: राष्ट्रीय राजधानी में होने जा रहे G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में वृद्धि होने की संभावना को देखते हुए दिल्ली मेट्रो 4 से 13 सितंबर के बीच अपने 36 स्टेशनों पर स्पेशल काउंटर के जरिए 'टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड' की बिक्री करेगी। उन्होंने बताया कि 'टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड' की दो कैटेगरी होंगी, जिनमें पहले की वैधता एक दिन के लिए होगी। जबकि दूसरे की वैधता तीन दिन होगी। इसके जरिए यात्री 'असीमित बार' मेट्रो की सवारी कर सकेंगे

अपडेटेड Sep 04, 2023 पर 12:03 PM
Story continues below Advertisement
G20 Summit: दिल्ली में होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान 8-9 सितंबर को 39 मेट्रो स्टेशनों के 69 गेट बंद रहेंगे

G20 Summit In India: दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान सुरक्षा संबंधित कोई समस्या न हो इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। नई दिल्ली में 8 सितंबर से 10 सितंबर तक छुट्टी का ऐलान किया जा चुका है। अब दिल्ली पुलिस के तरफ से DMRC को पत्र लिख कुछ मेट्रो स्टेशन के गेट बंद रखने के लिए कहा गया है। G20 सम्मेलन के दौरान दिल्ली की कई सड़कें भी बंद रहेंगी। सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। वहीं, इस समिट के दौरान कई मेट्रो स्टेशन के गेट भी 8 से 10 सितंबर तीन दिनों तक VVIP रूट के दौरान बंद रहेंगे। इसमें सेंट्रल दिल्ली से लेकर साउथ दिल्ली तक के स्टेशन शामिल हैं। हालांकि, मेट्रो सेवा बाधित नहीं होगी और पूरी तरह चलती रहेगी।

G20 समिट को लेकर DCP मेट्रो ने चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर दिल्ली मेट्रो को चिट्ठी लिखी है। इसमे कहा गया है कि G20 समिट के दौरान सुरक्षा के लिहा से दिल्ली मैट्रो के अलग अलग स्टेशन के इन गेटों को बंद रखा जाएगा। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, मोती बाग, बीकाजी कामा प्लेस, मुनिरका, आरके पुरम, IIT और सदर बाजार कैंटोनमेंट मेट्रो स्टेशन पर आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पूरी तरह से बंद रहेगा, क्योंकि यह आयोजन स्थल प्रगति मैदान के सबसे नजदीक का मेट्रो स्टेशन है। वहीं, धौला कुआं, खान मार्केट, जनपथ, सुप्रीम कोर्ट और बीकाजी कामा प्लेस को सेंसिटिव मेट्रो स्टेशनों की लिस्ट में रखा गया है। ANI ने पूरी लिस्ट जारी की है, जिसे आप नीचे देख सकते हैं। 8-9 सितंबर को 39 मेट्रो स्टेशनों के 69 गेट बंद रहेंगे।

'टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड' की बिक्री शुरू


इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी में होने जा रहे G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में वृद्धि होने की संभावना को देखते हुए दिल्ली मेट्रो 4 से 13 सितंबर के बीच अपने 36 स्टेशनों पर स्पेशल काउंटर के जरिए 'टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड' की बिक्री कर दी है। उन्होंने बताया कि 'टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड' की दो कैटेगरी होंगी, जिनमें पहले की वैधता एक दिन के लिए होगी। जबकि दूसरे की वैधता तीन दिन होगी। इसके जरिए यात्री 'असीमित बार' मेट्रो की सवारी कर सकेंगे।

इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड की नियमित तौर पर बिक्री की जाती है। लेकिन g-20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए इन कार्ड की बिक्री के लिए समर्पित काउंटर बनाए गए हैं, जहां सोमवार से लेकर अगले 10 दिन तक इनकी बिक्री होगी। G-20 नेताओं का शिखर सम्मेलन नयी दिल्ली में नौ सितंबर से 10 सितंबर के बीच प्रस्तावित है।

स्मार्ट कार्ड की कीमत

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने बताया कि एक दिन की वैधता वाले कार्ड की कीमत 200 रुपये होगी। जबकि तीन दिन की वैधता वाले कार्ड की कीमत 500 रुपये होगी जिसमें 50 रुपये की सुरक्षा राशि भी शामिल है।

ये भी पढ़ें- VIDEO: पूर्व सॉलिसिटर जनरल और मशहूर वकील हरीश साल्वे ने 68 साल की उम्र में की तीसरी शादी

DMRC के मुताबिक, जिन 36 स्टेशनों पर इन कार्ड की बिक्री के लिए समर्पित काउंटर बनाए जाएंगे उनमें कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, चावड़ी बाजार, नयी दिल्ली, राजीव चौक, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, लोक कल्याण मार्ग और सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन भी शामिल हैं।

Akhilesh

Akhilesh

Tags: #G-20

First Published: Sep 04, 2023 11:59 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।