Get App

Goa Boat Accident: गोवा के कलंगुट बीच पर पलटी वाटर स्पोर्ट्स नौका, एक व्यक्ति की मौत, 20 को बचाया

उत्तरी गोवा के कलंगुट समुद्र तट के पास अरब सागर में बुधवार 25 दिसंबर को पर्यटकों को ले जा रही एक नौका पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। नौका में सवार 20 अन्य को बचा लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया, "नौका पलटने से 54 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य को बचा लिया गया"

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 25, 2024 पर 11:01 PM
Goa Boat Accident: गोवा के कलंगुट बीच पर पलटी वाटर स्पोर्ट्स नौका, एक व्यक्ति की मौत, 20 को बचाया
Goa Boat Accident: यात्रियों में छह माह के बच्चे समेत महिलाएं भी शामिल थीं

Goa Boat Accident: उत्तरी गोवा के कलंगुट समुद्र तट के पास अरब सागर में बुधवार 25 दिसंबर को पर्यटकों को ले जा रही एक नौका पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। नौका में सवार 20 अन्य को बचा लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया, "नौका पलटने से 54 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य को बचा लिया गया और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।" उन्होंने बताया कि दो यात्रियों को छोड़कर बाकी सभी ने जीवन रक्षक जैकेट पहनी थी।

यात्रियों में छह माह के बच्चे समेत महिलाएं भी शामिल थीं। सरकार की ओक नियुक्त जीवनरक्षक एजेंसी ‘दृष्टि मरीन’ के प्रवक्ता ने बताया कि नाव समुद्र तट से लगभग 60 मीटर दूर पलट गई और उसमें सवार सभी यात्री समुद्र में गिर गए।

उन्होंने बताया कि नौका में महाराष्ट्र के खेड़ के एक परिवार के 13 लोग भी सवार थे। नाव को पलटते देख ‘दृष्टि मरीन’ के एक कर्मचारी ने मदद को लेकर तत्काल कदम उठाए।

उन्होंने बताया, "कुल 18 जीवनरक्षक कर्मी यात्रियों की मदद के लिए पहुंचे और उन्हें सुरक्षित किनारे पर ले आए।" प्रवक्ता ने बताया कि घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार दिया गया जबकि गंभीर रूप से घायलों को एम्बुलेंस से चिकित्सा केन्द्र ले जाया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें